Sunday, 4 June 2023

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई: JDA ने बांध की पाल से हटाया अतिक्रमण

चाकसू इलाके के चंदलाई बांध की पाल सहित आसपास के इलाके मे किए गए अवैध अतिक्रमण पर शनिवार को JDA के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार चंदलाई बांध की पाल सहित आसपास के क्षेत्र मे कुछ लोगों द्वारा तार बाउंड्री सहित गेट लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर शनिवार को JDA के दस्ते ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। बांध की पाल सहित आसपास की चारागाह भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लेकर कुछ दिन पहले JDA द्वारा अतिक्रमियो को नोटिस देकर हटाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन अतिक्रमियो द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया था।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chaksu/news/jdas-action-encroachment-removed-from-the-sail-of-the-dam-131361642.html

No comments:

Post a Comment