Saturday, 24 June 2023

नेशनल हाइवे किनारे चरागाह भूमि पर बेखौफ हो रहा अवैध खनन

कवाई। निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के ग्राम सालपुर की चरागाह भूमि जो नेशनल हाइवे के किनारे है। यहां जेसीबी चलाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।

कवाई। निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के ग्राम सालपुर की चरागाह भूमि जो नेशनल हाइवे के किनारे है। यहां जेसीबी चलाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इस सड़क से होकर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की आवाजाही रहती है। उसके उपरांत भी अगर चरागाह भूमि पर अवैध खनन हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे से होकर निकलने वाले नेशनल हाइवे 90 पर छीपाबड़ौद रोड स्थित सालपुर गांव के समीप स्थित एक खाळ के पास चरागाह भूमि पर सरेआम जेसीबी मशीन चला कर करीब एक दर्जन वाहनों की सहायता से मिट्टी खोद कर परिवहन किया जा रहा है। शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर कार्य स्थगित कर दिया गया। खनन कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें इस सड़क से होकर निकलने वाले जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस प्रशासन का भी भय नहीं है। यहां से खनन जा रही मिट्टी को चौतरफा पंचायत क्षेत्र के गांवों में खाली पड़े भूखंडों में डालकर सरकार के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। अवैध खनन के चलते चारागाह भूमि धीरे-धीरे बंजर होती जा रही है। इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। खनन माफियाओं ने वहां होकर निकल रहे खाल को भी नहीं छोड़ा। इसमें भी गहरी खदानें बना दी है। जहां बारिश के दिनों में किसी भी तरह की घटना घटित हो सकती है। क्षेत्र के पशुपालकों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते चरागाह भूमि बंजर होती जा रही है। इस अवैध खनन व परिवहन पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही ग्राम पंचायत से किसी भी प्रकार की स्वीकृति दी गई है अगर चरागाह भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है तो हम इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे। नरेंद्र मेघवाल, सरपंच, गोरधनपुरा

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/baran-news/illegal-mining-is-happening-fearlessly-on-the-pasture-land-along-the-n-8332435

Friday, 23 June 2023

हाईकोर्ट के आदेश पर मानपुरा में 19 बीघा 13 बिस्वा चारागाह भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

बूंदी हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने गुरुवार को बूंदी के मानपुरा में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया।कार्रवाई के दौरान किसी ने भी प्रशासन के सामने विरोध नहीं जताया. करीब 60 ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर कच्चे व पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। रिहायशी मकानों को छोड़कर बाकी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शाम तक जारी रही। नैनवां तहसीलदार महेश चंद शर्मा ने बताया कि मानपुरा स्थित 54 बीघा 17 बिस्वा चारागाह भूमि में से उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 19 बीघा 13 बिस्वा चारागाह भूमि, जिसमें आवासीय मकान बचे थे, से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाकर सीमांकन किया गया। इस दौरान दो जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया गया। मानपुरा निवासी देवलाल धाकड़ पुत्र धासीलाल धाकड़ ने 1 साल पहले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों ने रिहायशी मकान तोड़ने का स्टे ले लिया था। इसलिए मकानों को छोड़कर सभी अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं। फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नैनवां एसडीएम शत्रुघ्न गुर्जर, तहसीलदार महेश चंद शर्मा, पटवारी धर्मराज मीना, देवलाल गुर्जर, पप्पू लाल जाट, घनश्याम कहार, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश बैरवा, खानपुरा पंचायत के सरपंच माया नागर, थाना अधिकारी सुभाष चंद अतिक्रमण। शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/encroachment-removed-from-19-bigha-13-biswa-pasture-land-in-manpura-on-the-order-of-the-high-court-2497503?infinitescroll=1

Tuesday, 20 June 2023

मानपुरा में चारागाह भूमि से हटाए अतिक्रमण: हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, 19 बीघा 13 बिस्वा जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

 

हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने गुरुवार को बूंदी के मानपुरा में चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई के दौरान प्रशासन के सामने किसी ने भी विरोध नहीं किया। चारागाह भूमि पर करीब 60 ग्रामीणों ने कच्चे और पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे। आवासीय मकानों को छोड़कर बाकी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शाम तक चली।

नैनवां तहसीलदार महेश चंद शर्मा ने बताया कि मानपुरा में स्थित 54 बीघा 17 बिस्वा चारागाह भूमि में से हाईकोर्ट के आदेश अनुसार 19 बीघा 13 बिस्वा चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें आवासीय मकानों को छोड़ा गया। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाकर सीमांकन किया गया। इस दौरान दो जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाए गए। मानपुरा निवासी देवलाल धाकड़ पुत्र धासीलाल धाकड़ ने 1 साल पूर्व हाईकोर्ट में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

ग्रामीणों ने आवासीय मकान तोड़ने का स्टे ले रखा था। इसलिए आवाज से मकानों को छोड़कर सभी अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर शाम तक चली। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नैनवां एसडीएम शत्रुघ्न गुर्जर, तहसीलदार महेश चंद शर्मा ,पटवारी धर्मराज मीणा, देवलाल गुर्जर, पप्पू लाल जाट, घनश्याम कहार, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश बैरवा, खानपुरा पंचायत सरपंच माया नागर, थानाधिकारी सुभाष चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/news/action-on-high-courts-order-19-bigha-13-biswa-land-made-encroachment-free-131435751.html

Tuesday, 13 June 2023

निर्देश: कलेक्टर व एसपी ने बैठक कर सुनी समस्याएं

समस्या ग्रस्त इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति करने के जलदाय विभाग को देए निर्देश

स्थानीय थाना परिसर में सोमवार देर शाम को कलेक्टर आलोक रंजन व एसपी ऋचा तोमर के आतिथ्य में शांति समिति एवं सीएलजी की बैठक का आयोजन किया। बैठक में क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा की गई। पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश शर्मा ने क्षेत्र के जंगल मे तेंदुए होने की समस्या से अवगत कराने के साथ अभी तक नहीं पकड़े जाने का मुद्दा उठाया। क्षेत्र में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की बात कही, ताकि गोवंश को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सुरेश कुमावत ने सुवासरा रोड पर स्थित बूचड़खाने से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया।

अरविंद लाड़ौती ने मुद्दा उठाया कि डग क्षेत्र में नशे का व्यापार हो रहा है, नशेड़ी सक्रिय हैं। पवन जैन ने बताया कि उसके 20 दिन पूर्व 40 हजार रुपए अज्ञात चोर बाइक के बैग से ले गया, जो सीसीटीवी में भी कैद हुआ, लेकिन आज तक अपराधी पकड़ा नहीं जा सका। गोरधन लाल ठेकेदार ने क्षेत्र में डग इंदौर रोडवेज बसों को शुरू करवाने की मांग की। कस्बे में ट्रैफिक समस्या के बारे में मुद्दा उठाया। प्रेम प्रेमी ने कस्बे में पेयजल आपूर्ति की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने तुरंत जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्याओं वाले इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम कमलसिंह, बीसीएमएचओ डॉ. विकास जैन, तहसीलदार सुनील कुमार जंगम, विकास अधिकारी भानु मोली मौर्य, गंगधार डीएसपी बृजमोहन मीणा, थानाधिकारी रघुवीर सिंह हाड़ा, सीएलजी सदस्य रमेश चंद्र शर्मा, ईश्वर सिंह, नरेंद्र सिंह, कृषि उपजमंडी चेयरमैन राजेंद्र सिंह, अजय नागर, सुरेंद्र सिंह, शहर काजी निजामुद्दीन, सदर अमान खान, बशीर अली, उल्फत सिंह, सुभाष वेद, डॉ. हंसराज, अकील भाई, पूर्व सरपंच रतनलाल राठौर मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/dag/news/collector-and-sp-listened-to-the-problems-after-meeting-131398756.html

अतिक्रमण हटवाया: सूरौठ तहसील प्रशासन ने ढिंढोरा में चरागाह भूमि से हटवाया अतिक्रमण


हिंडौन ग्रामीण ढिंढोरा गांव में जोगी समाज की ओर से समाधि स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग के बाद बीते दिवस सूरौठ तहसील प्रशासन ने गांव की चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किए। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार गजानन मीना, प्रशिक्षु आरपीएस अशोक जोशी, सूरौठ थाना प्रभारी कैलाश बैरवा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। इस दौरान जेसीबी से एक पाटोर पोश व टीन शेड हिस्सा कब्जा क्षेत्र में ध्वस्त किया गया। कार्यवाही से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं प्रशासन द्वारा मौके पर 3 थानों से पुलिस जाब्ता मंगवाकर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की।

बता दे ढिंढोरा के जोगी समाज ने करीब 5 दिन पूर्व गांव के चारागाह भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण करने व श्मशान भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर सैकड़ों की तादाद में महिला, बच्चे व पुरूष एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। इसमें प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई।इस दौरान जोगी समाज ने एसडीएम सुरेश हरसोलिया को ज्ञापन देकर चरागाह भूमि पर बने श्मशान भूमि से कब्जा हटाने की मांग की गई।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/surauth-tehsil-administration-removed-encroachment-from-pasture-land-in-dhindhora-131401592.html

देवगढ़ नगर पालिका और चरागाह की भूमि से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, नहीं हटाने पर कार्रवाई के निर्देश

राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 व 245 के अंतर्गत एक अपराध की श्रेणी में आता हैं

नगर पालिका देवगढ़ क्षेत्र के रातडिया का बड़ला कच्ची बस्ती स्थित चरागाह भूमि व सुभाषनगर स्थित नगर पालिका की जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण और निर्माण सामग्री को तुरंत प्रभाव से हटाने के साथ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम व कार्यवाहक आयुक्त अजय अमरावत ने बताया कि नगर पालिका देवगढ़ क्षेत्र के रातडिया का बड़ला कच्ची बस्ती स्थित चरागाह भूमि व सुभाषनगर स्थित नगर पालिका भूमियों पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जो कानूनन अपराध हैं।

राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 व 245 के अंतर्गत एक अपराध की श्रेणी में आता हैं। रातड़िया का बड़ला कच्ची बस्ती, सुभाष नगर में नगर पालिका भूमि व चरागाह भूमि पर किए अतिक्रमण व निर्माण सामग्री को तुरंत प्रभाव से हटा लेवें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/rajsamand/news/warned-to-remove-encroachment-from-deogarh-municipality-and-pasture-land-instructions-for-action-on-non-removal-131405831.html

Saturday, 10 June 2023

ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: श्मशान भूमि आवंटन और अतिक्रमण हटाने सहित जल निकासी की मांग


हिंडौन के ग्राम अक्खे का पुरा के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि पर अतिक्रमण मामले को लेकर शनिवार को गांव में प्रदर्शन कर एसडीएम सुरेश हरसोलिया को एक ज्ञापन भेजा है।

ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों वर्षों से बसी हुई बस्ती के लिए अभी तक कोई भी श्मशान भूमि का आवंटन नहीं किया गया है। ऐसी कई समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सुरेश हरसोलिया को ज्ञापन भेजा है। जिसमें चारागाह से अतिक्रमण हटवाने व डॉ भीमराव अंबेडकर मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण हटवाने और ग्राम अक्खे का पुरा में जल निकासी की उचित व्यवस्था करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को पत्र भेजा है।

जिसमें ग्रामीणों ने कहना है कि 3 जून को सूरौठ तहसीलदार को ग्रामीण ग्राम पंचायत खेड़ी हैवत में महंगाई राहत शिविर में मिले । इसी संदर्भ में 7 जून को उपखंड कार्यालय हिंडौन सिटी में भी ग्रामीणों ने पहुंचकर एसडीएम को समस्या से अवगत कराया। समय रहते समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मिथुनसिंह एवं उपाध्यक्ष संजय जाटव के साथ ओमप्रकाश, दिनेश, रविलाल, दयाराम, सुवालाल, कल्लराम, जगनलाल, विकास, प्रेमसिंह, मानसिंह, अभयसिंह, रामकुमार, रामचरण, सूरज, गिलहराया, महेश, स्वरूप, और सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू खेड़ी हैवत मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/demand-for-drainage-including-cremation-land-allocation-and-removal-of-encroachment-131388354.html

Thursday, 8 June 2023

चरागाह को अतिक्रमण से मुक्त कराओ, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उपखण्ड की डोडी ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव के चरागाह को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

चरागाह को अतिक्रमण से मुक्त कराओ, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन नैनवां. उपखण्ड की डोडी ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव के चरागाह को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि लक्ष्मीपुरा गांव में 250 बीघा चरागाह स्थित है। जिस पर गांव के ही प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है। चरागाह की खाई पेसिंग व पौधारोपण का कार्य स्वीकृत है।

किंतु अतिक्रमण होने से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष से प्रशासन से चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग करते आ रहे है। पूर्व में भी 6 अगस्त 2021, 30 जून 2022 व 18 नवम्बर 2022 को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दे चुके है। भूमि का सीमाज्ञान करने के भी आदेश हो रहे है, लेकिन फिर भी न सीमाज्ञान किया और न ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

प्रदर्शन में वार्ड पंच सोहनीदेवी मीणा, हरपाल मीणा, उदालाल, मुकेश, रामनिवास, राजेश, बुद्धिप्रकाश, राजेन्द्र, मुकलेश, खुशीराम, श्योजीलाल, महावीर, रतनलाल, सीताराम सहित 50 से अधिक ग्रामीण शामिल थे। इधर उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्नसिंह गुर्जर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस जाप्ता मिलते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/bundi-news/bundi-news-bundi-rajasthan-news-rajesthan-patrika-news-pasture-encroa-8297056

Wednesday, 7 June 2023

संकट में सवा करोड़ का राज्य मॉडल बागान

सरसब्ज करने वालों ने खींचे हाथ जिनके लिए किए तैयार वह भी नहीं कर रहे सार-संभाल सुरक्षा व संरक्षण के लिए बजट की दरकार

नैनवां. ग्राम पंचायतों की आय का स्रोत बनाने के लिए चारागाह भूमि पर राज्य मॉडल के रूप में विकसित बागानों को अब कोई सम्भालने को तैयार नहीं है, जिस विभाग ने बागानों को विकसित किया उसने अब बजट देने से किनारा कर लिया तो ग्राम पंचायतों ने भी अपने पास निजी बजट का अभाव बताकर सम्भालने से मुंह मोड़ लिया।

जल ग्रहण विकास एवं भू सरंक्षण विभाग ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत नैनवां पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों दुगारी व खानपुरा में चरागाह भूमि विकास मॉडल के तहत सवा करोड़ से अधिक लागत से चारागाह भूमि पर विकसित किए बागानों में फलदार पौधों में फलाव आने लगा तो विभाग ने सुरक्षा व संरक्षण के लिए कोई बागवान नहीं मिलने से फलदार पौधों सरसब्ज सात बागान लावारिस कर दिए। बागानों की सुरक्षा व संरक्षण को बजट नहीं मिल रहा और न ही बागवान।

ढाई वर्ष पहले शुरू हुआ था कार्य

विभाग ने फरवरी 2021 में दुगारी व खानपुरा पंचायतों की चारागाह भूमि से जुली फ्लोरा के जंगल को साफ कर चरागाह विकास मॉडल के तहत पांच-पांच हेक्टेयर में बागानों के सात ब्लॉक विकसित किए थे।

इनमें दुगारी में पांच व खानपुरा में दो ब्लॉक शामिल थे। प्रत्येक बागान में मौसमी, अनार, अमरूद, नार्थ एप्पल, नींबू, सीताफल, आंवला, इमली, लसोड़ा, जामुन के तीन-तीन हजार पौधे लगाए थे। पौधों की ङ्क्षसचाई के नलकूप, सौलर सिस्टम, ड्रिप सिस्टम लगा 

रखे है। बागान के बीच फार्मपौंड भी बनाए गए थे। सुरक्षा के लिए खाई व तार पेङ्क्षसग करवाकर चौकीदार कक्ष का निर्माण करा रखा है। प्रत्येक ब्लॉक पर 18-18 लाख रुपए की लागत से तैयार बागानों को जल ग्रहण व भू संरक्षण विभाग द्वारा राज्य के मॉडल के रूप में प्रचारित किया था। उस समय कई सरकारी एजेंसियों के अधिकारी देखने भी आए।

कैसे हो निराई-गुड़ाई

पौधों के पोषण के लिए निराई, गुड़ाई, खाद की आवश्यकता, कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं की व्यवस्था के लिए बजट की आवश्यकता है। इनके अभाव में पौधों के मुरझाने की स्थिति हो जाएगी।

बजट ही नहीं

विभाग द्वारा मॉडल के रूप में विकसित किया था। अब तक अब तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन सुरक्षा व संरक्षण के लिए बजट नहीं मिलने से खतरे में पड़ गए।

थानमल नागर, सहायक अभियंता, जल ग्रहण व भू संरक्षण विभाग

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/bundi-news/1-25-billion-state-model-garden-in-trouble-8294290


 

Monday, 5 June 2023

गोचर ओरण संरक्षण संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन 11 को बीकानेर में, सम्मेलन के बैनर का विमोचन


 

हर चौथे गांव में ओक्सीजन की ‘फैक्ट्री’; बांगड़ के 3 प्लांट जितनी O2 बाली का ये ओरण दे रहा, जिले में ऐसे 355 ओरण


 

पंचायत की चारागाह जमीन से हटवाया अतिक्रमण: महंगाई राहत कैम्प में पंचायत में एसडीएम को की ​थी शिकायत


दयपुर के लसाडिया उपखंड क्षेत्र के आरणिया पंचायत में स्थानीय प्रशासन ने पंचायत की चारागाह जमीन से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उपखंड अधिकारी कपिल कुमार कोठारी के निर्देश पर तहसीलदार राप्रसाद खटीक, राजस्व निरीक्षक पवन कुमार, पटवारी जयपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पंचायत की करीब 15 बीघा चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटवाया।

इस दौरान जेसीबी और ट्रेक्टर की मदद से जमीन पर अतिक्रमण के लिए पड़े हुए पत्थरों को मौके से हटाया गया। इस दौरान स्थानीय सरपंच काली बाई मीणा, ग्राम विकास अधिकारी शांतिलाल नागदा और गौतम लाल मीणा भी मौजूद थे। जानकारी अनुसार आरणिया ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प में उपखंड अधिकारी के समक्ष पंचायत के माध्यम से यह शिकायत आई थी कि पंचायत की चारागाह जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कई समय किसी ने अतिक्रमण किया हुआ है।

बार-बार कहने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद अतिक्रमण हटाया गया।

इनपुट: भेरूलाल आमेटा

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/complaint-was-made-to-sdm-in-panchayat-in-inflation-relief-camp-131373497.html

ज्ञापन: ग्रामीणों ने चिकित्सा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

डिगो ग्राम पंचायत लालपुरा में आयोजित दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आबकारी मंत्री परसादीलाल मीणा को आगलारामा ढाणी बैरवा बस्ती के पास स्थित चारागाह भूमि खसरा संख्या 82 व 217/163 से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर लोगों ने ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण ताराचंद बैरवा, कमलेश बैरवा, नाथूलाल बैरवा, जग्गनाथ बैरवा आदि ने बताया कि चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अप्रैल माह में भी ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को अवगत कराया। कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटवाने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान मे प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई।

कैंप शुरू, वार्ड में डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया

बांदीकुई | शहर के वार्ड 25 सामुदायिक भवन में महंगाई राहत कैंप सोमवार से शुरु हुआ। कैंप को लेकर वार्ड में विशेष रुप से सफाई करवाई गई। इस दौरान नालियों में डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया गया। इस मौके पर वार्ड में जहां भी सड़कों पर कचरे के ढेर थे उन्हें हटवाया गया। शिविर में ईओ शुभम गुप्ता, वार्ड पार्षद राधामोहन डंगायच, दिनेश मीणा, जमादार कालू हरियाणा मौजूद रहे। इस दौरान शिविर में आए लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। ईओ ने बताया कि शहर में महंगाई राहत कैंप लगातार आयोजित हो रहे है। ऐसे में शहर के लोगों को इन कैंपों का अधिक से अधिक फायदा लेना चाहिए। बनियाना शिविर में लोगों

को बांटे गारंटी कार्ड

लवाण| उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनियाना में सोमवार को महंगाई राहत व प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर में ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर लवाण तहसीलदार नवल किशोर शर्मा को आवेदन पत्र दिए। जिनका संबंधित विभागों से त्वरित कार्रवाई करवाकर राहत प्रदान की गई। प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 25 नामांतरण, 13 शुद्धिकरण व 1 खाता विभाजन कर राहत प्रदान की। महंगाई राहत कैंप में 173 लोगों का विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कर गारंटी कार्ड वितरण किए गए। शिविर में विकास अधिकारी नरेंद्र प्रसाद मीणा, सहायक विकास अधिकारी रामजी लाल मीणा, रीडर अरविंद कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार रामस्वरूप शर्मा, पटवारी सियाराम गुर्जर, देवेंद्र सिंह, ममता शर्मा, गिरदावर गोरधन शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी रामजीलाल शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक सायर मल सारण, ग्राम विकास अधिकारी किरण कुमार शर्मा, सरपंच सुनीता सैनी, विद्युत विभाग के कमलेश सैनी, समाजसेवी बनवारी लाल सैनी सहित अन्य मौजूद रहे ।

लालसोट ग्रामीण| ग्राम पंचायत शिवसिंहपुरा में महंगाई राज्य के दो दिवसीय कैंप में 921 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवा कर राहत पत्र प्राप्त किए। कैंप में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 10 योजनाओं में ग्रामीणों ने रजिस्ट्रेशन कराए। महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और पदाधिकारियों ने समस्याओं के निवारण के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार सीमा गुणावत, शिवसिंहपुरा सरपंच सुशीला देवी जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य रामप्यारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से मनीष खंडेलवाल आदि अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/villagers-submitted-memorandum-to-medical-minister-demanding-removal-of-encroachment-from-pasture-land-131371149.html

श्मशान भूमि दिलाने की मांग: ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं होने पर देंगे धरना


हिंडौन के अक्खे का पूरा में अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि उपलब्ध नहीं होने पर जाटव बस्ती के ग्रामीणों ने बुधवार को कानूनगो ऑफिस मनीष आर्य को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि चारागाह में पहले वैकल्पिक व्यवस्था थी जिसमें दाह संस्कार की प्रक्रिया की जाती थी। लेकिन वर्तमान में दबंग लोगों ने चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है। पिछले कई वर्षों से श्मशान भूमि पर कब्जा होने के कारण ग्रामीण निजी जगहों खेत व रास्ते पर ही दाह संस्कार करने को विवश है। कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन एवं सूरौठ तहसीलदार को भी ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया। लेकिन कोई उचित कार्रवाई नही होने से समस्या बरकरार है। 

ग्रामीणों ने बताया कि शीघ्र ही उचित कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर श्मशान भूमि की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे।

ये रहे मौजूद 

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू खेड़ी हैवत, सुवालाल ,रामचरण ,ओमप्रकाश , दिनेश कुंवरसिंह, रेखसिंह, लवकुश,भूपेंद्र, अभयसिंह,मानसिंह, थान सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/villagers-submitted-memorandum-to-sdm-will-protest-if-proper-action-is-not-taken-soon-131377184.html 

Sunday, 4 June 2023

हाईकोर्ट ने गोचर में अतिक्रमणों के नियमन पर रोक लगाई


 

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई: JDA ने बांध की पाल से हटाया अतिक्रमण

चाकसू इलाके के चंदलाई बांध की पाल सहित आसपास के इलाके मे किए गए अवैध अतिक्रमण पर शनिवार को JDA के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार चंदलाई बांध की पाल सहित आसपास के क्षेत्र मे कुछ लोगों द्वारा तार बाउंड्री सहित गेट लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर शनिवार को JDA के दस्ते ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। बांध की पाल सहित आसपास की चारागाह भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लेकर कुछ दिन पहले JDA द्वारा अतिक्रमियो को नोटिस देकर हटाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन अतिक्रमियो द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया था।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chaksu/news/jdas-action-encroachment-removed-from-the-sail-of-the-dam-131361642.html

गोचर भूमि पर कब्जे को लेकर एसीपी ओफिस के बाहर 7 दिन से धरने पर ग्रामीण


 

Thursday, 1 June 2023

आक्रोश: चरागाह पर अतिक्रमण से लोगों में आक्रोश

चरागाह पर हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी सांठगांठ के खेल के चलते कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में बुधवार को ग्राम पंचायत देवरी मुख्यालय पर लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। जय सिंह, प्रह्लाद ,मुकेश, हरियल सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सराय-देवरी सड़क मार्ग पर करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर लोगों द्वारा पत्थर, ढाहरे, पुख्ता निर्माण व कटीले तार लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इसके चलते लोगों का आवागमन दूभर हो रहा है। साथ ही मवेशियों को चरने की समस्या सैकड़ों पशुपालकों के सामने खड़ी हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि डामर सड़क किनारे करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं द्वारा पत्थर डालकर व पुख्ता निर्माण कराकर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण लोगों के दुपहिया, चौपहिया वाहन निकलने में खासी परेशानी हो रही है। पंचायत क्षेत्र में करीब 30 बीघा से अधिक भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। हल्का पटवारी राजेश गुर्जर का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा सरकारी भूमि पर कर रखे अतिक्रमण की शिकायत अधिकारियों को सौंपी गई थी। जांच करने के बाद करीब 25 अतिक्रमियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ बेदखली की कार्रवाई के लिए तहसीलदार को रिपोर्ट सौंपी गई है। पुलिस जाब्ता मिलते ही अतिक्रमण हटाए जाएंगे

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/outrage-among-people-due-to-encroachment-on-grassland-131351450.html


समझाइश कर चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

भण्डेड़ा। क्षेत्र की मरां ग्राम पंचायत के रामगंज गांव की बीड़ वाले फार्म की चारागाह भूमि से प्रशासन व पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।

जानकारी अनुसार रामगंज गांव के पास बीड वाले फार्म के नामवाली चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण हो गया था, जिसकी रामगंज के ग्रामीणों ने चारागाह को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग चल रही थी। राजस्व विभागीय कार्मिकों ने नक्शा व मोका देखकर चारागाह की भुमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटाना शुरू किया। मौकेे पर अतिक्रमणकारियों ने आपत्ति जताई। पुलिस जाप्ते ने बीच-बीच में समझाइश करके उनको शांत किया। बाद में जेसीबी द्वारा डोल लगाने की कार्रवाई शुरू हुई, जो शाम तक चली है।

इस दौरान नायब तहसीलदार रामदेव खरेडिया, कानूनगो ललित मोहन सैनी, देई कानूनगो बाबूलाल मीणा, हल्का पटवारी सावित्री शर्मा, पटवारी देवलाल गुर्जर, बलराम नागर, भीमङ्क्षसह गुर्जर, हरिकेश गुर्जर, पप्पू लाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल कारपेंटर, मरां सरपंच बीना बाई आदि मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/bundi-news/bundi-news-bundi-rajasthan-news-grassland-encroachment-explanation-8280406