Sunday, 21 May 2023

आसपुर में अतिक्रमियों के हौंसले बुलंद: सरकारी जमीन और स्कूल के खेल मैदान पर डाले ईंट, पत्थर

आसपुर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कतिसौर में ग्राम पंचायत की चारागाह जमीन व स्कूल के लिए आवंटित जमीन पर अतिक्रमणकारियों की नजर है। दोनों जमीनों पर पत्थर, ईट डालकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।

कतिसौर ग्राम पंचायत को आसपुर सागवाड़ा मुख्य सड़क पर सिल्यारिया घाटी में पशुओं के चरने के लिए चारागाह भूमि है। जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा पौधारोपण, नाली व अन्य विकास किए गए है। इस जमीन पर पंचायत द्वारा नरेगा के लाखों रुपए खर्च कर प्रति वर्ष पौधारोपण व जल ग्रहण के कार्य भी करवाए गए है, लेकिन विगत पंद्रह दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईट डालकर अतिक्रमण करने के प्रयास किए जा रहे है।

ग्राम पंचायत की इस चारागाह आवंटित भूमि पर एक समाज द्वारा पूर्व में मंदिर निर्माण के लिए निर्माण सामग्री डाल कर अतिक्रमण करने के प्रयास के बाद ग्राम पंचायत द्वारा काम को रुकवा दिया गया था। निर्माण सामग्री हटा ली गई थी।

स्कूल मैदान पर भी हुआ अतिक्रमण

सरकार द्वारा बालकों के शारीरिक विकास के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए मैदान के लिए राशि स्वीकृत कर मैदानों का रूप संवारा जा रहा है। कतिसौर के खेल मैदान को करीब बीस वर्ष से सुध नहीं ली गई। जिसके चलते हाल में पूरे मैदान में बबूल उग आए है। वहीं, इस स्कूल के मैदान पर पत्थर, ईट डालकर अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के लए हटवाने को लेकर एमएलए, तहसीलदार तक को जानकारी दी गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

कमलेश त्रिवेदी वीडीओ ग्राम पंचायत कतिसौर ने बताया कि वैसे जहां ईट डालकर अतिक्रमण किया है वो चरागाह जमीन है। वैसे मैं अभी हड़ताल पर हूं। आने के बाद पटवारी से सीमांकन करवाता हूं। अतिक्रमण को हटाया जाएगा। ​​​​​​​

कतिसौर उमावि​​​​​​​ पीईईओ ​​​​​​​रतनजी प्रजापत ​​​​​​​ने बताया- इस मैदान को लेकर नवंबर में एमएलए साहब ने तहसीलदार जी को कहा था। अभी महंगाई राहत शिविर में प्रार्थना पत्र दे रहा था, पर पटवारी जी ने कहा कि ये मामला मेरे ध्यान में है। एक दिन समय निकाल कर सीमांकन कर लूंगा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/aspur/news/bricks-and-stones-thrown-on-government-land-and-school-playground-131317477.html

No comments:

Post a Comment