Friday, 19 May 2023

चारागाह भूमि पर बनी गौशाला को प्रशासन ने हटाया: जेसीबी से तोड़ा अतिक्रमण, ग्राम पंचायत सचिव को सौंपा कब्जा


भवानीमंडी में चारागाह भूमि पर बनी अवैध गौशाला को प्रशासन और पुलिस ने ध्वस्त किया। एसडीएम कमल कुमार मीणा ने बताया कि भवानी मंडी पंचायत समिति के कुंडीखेड़ा ग्राम पंचायत के बांडिया बाग के पास चारागाह भूमि पर अवैध गौशाला बना रखी थी। जिसे सुनेल निवासी हिस्ट्रीशीटर भेरू गुर्जर संचालित कर रहा था।


गौशाला को लेकर कई बार लोगों और समाज सेवकों ने शिकायत और ज्ञापन भी दिए गए थे। जिसके चलते तहसीलदार ने कार्रवाई कर भेरू गुर्जर को नोटिस जारी किया गया था। जहां नोटिस के बाद भी अवैध तरीके से गौशाला संचालित हो रही थी। जिसको लेकर आज प्रशासन ने अवैध रूप से 2 बीघा चारागाह भूमि पर संचालित हो रही गौशाला पर बनी बाउंड्री वाल और कमरे को जेसीबी और प्रशासन की सहायता से ध्वस्त किया गया है।

मीणा ने बताया कि इस भूमि पर भेरू गुर्जर और उसके साथियों द्वारा एक कमरा बनाकर कथित गौशाला के नाम से कब्जा किया जा रहा था। जहां अवैध कब्जे को हटवाकर जमीन ग्राम पंचायत सचिव को सौंपी गई। इस दौरान पुलिस जाप्ते के साथ पुलिस उपाधीक्षक किशोर सिंह चौहान और प्रशासनिक अमला मौजूद था।

भवानीमंडी में चारागाह भूमि पर बनी अवैध गोशाला पर प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर


झालावाड़/भवानीमंडी, (अ.सलीम मंसूरी)। कस्बे के बाडिया बाग रोड़ पर स्थित गोपाल गोशाला के समीप चारागाह भूमि में बनी विवादित निजी गोशाला (Disputed private cowshed built in pasture land) पिछले कई दिनों से विवादों के कारण सुर्खियों में चल रही है। जिस पर रविवार का स्थानीय प्रशासन की मोजूदगी में बुल्डोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त (Land encroachment free by driving bulldozer) कराया।

कुछ दिन पूर्व गोशाला की जमीन को लेकर आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच लड़ाई झगडा भी हुआ था। जिसके चलते गोशाला में एक पक्ष द्वारा आग लगा दी गई थी जिससे गोशाला में रखा चारा और मोटरसाइकिल को जला दिया गया था सूचना मिलने पर पुलिस ने आग पर काबू पाया और तुरंत कार्यवाही कर दी। पुलिस ने तुरंत 34 लोगो को डिटेन कर लिया गया था।

इसीलिए प्रशासन ने नोटिस की कार्यवाही करने के बाद रविवार को उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा एवं तहसीलदार सत्यनारायण नरवारिया एवं किशोर सिंह चौहान व्त्ताधिकारी की मौजूदगी में विवादित जमीन पर बनी गोशाला को पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त करवा दिया गया। पुर्व में हुए दो पक्षों के विवाद के चलते मुख्य आरोपी अभी फरार है, पुलिस ने बताया की जल्द ही आरोपी को टीमों का गठन कर गिरफ्तार किया जावेगा और उचित कार्यवाही अमल में लाई जावगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/bhawani-mandi/news/the-administration-demolished-the-alleged-cowshed-built-on-the-pasture-land-possession-was-done-illegally-131309563.html

मूल ऑनलाइन लेख - https://citynewsrajasthan.com/administration-fired-bulldozer-on-illegal-cow-shed-built-on-pasture-land-in-bhawanimandi

No comments:

Post a Comment