ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया की चारागाह जमीन पर अतिक्रमण की नीयत से व्यक्ति विशेष द्वारा पशु चराने वाले लोगों को परेशान करने की शिकायत हुई है। इसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम और एसपी आदि अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। इसमें बताया कि नाथू पुत्र भेमा द्वारा पटवार हल्का ठाकरड़ा के खसरा नंबर 83 किस्म चारागाह जमीन पर मंदिर की आड में लोगों व पशुओं को आने से रोका जा रहा है।
यहां 68 बीघा जमीन पर ग्रामवासी अपने पशु चराने के लिए जाते हैं तो नाथू आए दिन ग्राम वासियों को परेशान करता रहता है तथा झूठे मुकदमे कर फंसा देने की धमकी देता है। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी कार्यालय न्यायालय तहसीलदार सागवाड़ा में प्रकरण चल रहा था।
इसमें उक्त अतिक्रमण जमीन चारागाह के रख रखाव का अधिकार ग्राम पंचायत को दिया व चारागाह भूमि में मंदिर की भूमि छोड़कर शेष भूमि से नाथू रोत को बेदखल करने का आदेश किया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा न्यायालय के आदेश से उक्त जमीन का अधिकार प्राप्त कर लिया है।
फिर भी नाथू द्वारा ग्रामीणों को व ग्राम पंचायत को आए दिन अपनी जमीन बताकर डराया धमकाया जा रहा है। इस दौरान उपसरपंच भूपेंद्र सिंह, वार्ड पंच दिनेश डामोर, जीवा कटारा, लाली कटारा, नानजी रोत, वेलजी रोत, उर्मिला अहारी, डूंगर रोत, तेज सिंह राठौड़, गुमान सिंह, नटवर सिंह, खेमजी पाटीदार, प्रभु रोत, लकमा रोत, हकरा कटारा, अर्जुन रोत, भीखा डामोर ग्रामीण मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/sagwara/news/allegations-of-disturbing-for-the-purpose-of-encroachment-on-pasture-land-131184868.html
No comments:
Post a Comment