Friday, 14 April 2023

राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी से ढहाया अतिक्रमण: सरकारी चारागाह की जमीन पर दो भाई बना रहे थे पक्का घर

 

बयाना उपखंड के गांव कपूरा मलूका में पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने शुक्रवार दोपहर अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमणकारियों के हल्के विरोध के बीच टीम ने चारागाह की जमीन पर पक्का निर्माण कर किए जा रहे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।

राजस्व निरीक्षक कमल सौंखिया ने बताया कि गांव कपूरा मलूका में दो भाइयों हंसराम और सुमेर गुर्जर द्वारा सरकारी चारागाह की जमीन में अतिक्रमण करते हुए आरसीसी डालकर आवास बनाए जाने की शिकायत मिली थी। मामले में पटवारी की रिपोर्ट के बाद नायब तहसीलदार रणवीर सिंह ने बेदखली के आदेश दिए थे। इस पर टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से चारागाह जमीन में अतिक्रमण कर बनाए जा रहे पक्के आवास को ढहा दिया।

इस दौरान अतिक्रमणकारी पक्ष के महिला-पुरुषों ने टीम की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन समझाइश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। जिसे पुलिस ने तितर-बितर कर दिया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/bayana/news/two-brothers-were-building-a-pucca-house-on-government-pasture-land-131163391.html

No comments:

Post a Comment