Wednesday, 5 April 2023

चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाया: 20 बीघा चरागाह और श्मशान भूमि को दबंगों के कब्जे से कराया मुक्त

कुड़गांव लेदिया ग्राम पंचायत के खेड़ा के पास स्थित चारागाह व श्मशान घाट भूमि पर दबंगों द्वारा पिछले काफी समय से किए गए अवैध कब्जे को भू राजस्व विभाग द्वारा शनिवार को सीमा ज्ञान करवा कर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। सपोटरा तहसीलदार हरसहाय मीना, कुडगांव नायब तहसीलदार विजय कुमार जैन और क्षेत्रीय गिरदावर नरोत्तम मीणा ने बताया कि लेदिया ग्राम पंचायत के खेड़ा के पास स्थित 20 बीघा सरकारी चारागाह एवं शमशान घाट भूमि पर स्थानीय गांव के कुछ दबंगों द्वारा पिछले काफी समय से कब्जा कर फसल पैदा की जा रही थी।

जिसकी ग्रामीणों की ओर से कलेक्टर एवं भू राजस्व विभाग कुडगांव एवं सपोटरा प्रशासनिक अधिकारियों को सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दी गई थी। जिस पर गत दिवस कलेक्टर की ओर से भू राजस्व विभाग को चारागाह एवं श्मशान घाट भूमि से जांच कर अतिक्रमण हटवाने के आदेश जारी किए गए थे। इस पर भू राजस्व विभाग द्वारा शनिवार को विभागीय कर्मचारियों का दल गठित कर खेड़ा गांव अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे। जहां सीमा ज्ञान कर दोनों जगह को चिन्हित किया गया।

इसके बाद चारागाह एवं शमशान घाट भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त करवाया गया । गिरदावर नरोत्तम मीणा ने बताया कि दबंग भूमि पर दोबारा कब्जा नहीं करें सके, इसके लिए भूमि के चारों तरफ जेसीबी मशीन से गहरी सुरक्षा खाई खोदी गई। इस दौरान गिरदावर बदन सिंह, गिरदावर भूर सिंह, पटवारी गजेंद्र सिंह, लेदिया ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कैलाश मीना, ग्राम विकास अधिकारी रामधनी मीणा सहित अन्य भू राजस्व विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/freed-20-bigha-pasture-and-cremation-ground-from-the-occupation-of-bullies-131111444.html

No comments:

Post a Comment