Wednesday, 19 April 2023

अतिक्रमण हटाया: पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अरियाली में 1100 बीघा 183 हेक्टेयर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया

कार्रवाई समूची चारागाह 1124 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाकर खाई फेंसिंग करवाकर जगह समतल की

पंचायत के अरियाली गांव के इर्द गिर्द चारागाह भूमि से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके लिए पुलिस व प्रशासन का भारी लवाजमा मौके पर देरशाम तक डटा रहा। हालांकि महिलाओं व अतिक्रमियों ने विरोध डालने की कोशिश पुलिस प्रशासन की सतर्कता से नाकाम रही। खेत खाली होने के चलते नुकसान नहीं होने से विरोध नजर नहीं आया। मंगलवार सुबह 10 बजे नैनवां एसडीएम शत्रुधन गुर्जर, तहसीलदार महेशचंद्र शर्मा, डीएसपी योगेश चौधरी, नैनवां पंचायत समिति एईएन आदेश मीणा, नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह, देई नायब तहसीलदार संग्रामसिंह, करवर थानाधिकारी चंद्रभानसिंह, देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट, नैनवां थाना जाब्ता, आरएसी बटालियन, महिला कांस्टेबल, ग्राम विकास अधिकारी रामप्रकाश नागर सहित कानूनगो, पटवारी राजस्व कार्मिक अरियाली पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने 4 जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू कराया। जेसीबी ने अलग अलग खेतों में मेड़ों को समतल किया। करीब 1100 बीघा 183 हेक्टेयर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। चारागाह सीमा तक खाई फेसिंग की। कार्रवाई शाम 6 बजे बाद तक जारी रही। उधर, नैनवां एसडीएम शत्रुधन गुर्जर व मौका मजिस्ट्रेट करवर नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह ने बताया कि चारागाह से पहले भी अतिक्रमण हटाया था, लेकिन दुबारा अतिक्रमण होने से मंगलवार को समूची चारागाह 1124 बीघा भूमि से अतिक्रमण हराकर खाई फेंसिंग करवा दी है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/news/police-and-administrative-officers-removed-encroachment-from-1100-bigha-183-hectare-pasture-land-in-ariyali-131182108.html

No comments:

Post a Comment