चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए दुर्गपुर के ग्रामीणों ने सोमवार को मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की करने की मांग की है।
दुर्गपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में जिला कलेक्टर रहे सिद्धार्थ सिहाग ने इस जमीन पर पौधरोपण करवाया था, लेकिन इस जमीन को श्रीकृष्ण गोशाला को आवंटित करने की मांग की गई है, जो गलत है। अगर इस चरागाह भूमि को इस तरह से आवंटित कर दिया गया तो गांव में मवेशियों के लिए चारे पानी की परेशानी हो जाएगी।
इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ नारेबाजों कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि चरागाह भूमि पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इस जमीन पर अब जेसीबी चलाकर पौधे नष्ट कर कब्जा करना चाहते हैं। इस जमीन पर कई लोगों का बसेरा भी है, जो बरसों से यहां रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनको यहां से हटाने और चारागाह भूमि पर कब्जा करने की साजिश की जा रही है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय में प्रदशन किया और एसडीएम मनीषा तिवारी को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें मांग की गई की चारागाह में भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/memorandum-submitted-to-sdm-demand-for-removal-of-encroachment-from-pasture-land-131061926.html
No comments:
Post a Comment