Sunday, 19 March 2023

अतिक्रमण हटाएगा: आरपुरा गांव की चरागाह भूमि पर से 22 को राजस्व विभाग हटाएगा अतिक्रमण

बाटोदा बरनाला तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सांचौली के आरपुरा गांव में करीब दो सौ बीघा से अधिक चरागाह भूमि पर हो चुके कब्जे को राजस्व विभाग द्वारा 22 मार्च को अतिक्रमण मुक्त करने का फैसला कर लिया है। फिलहाल गठित की गई टीम भूमि की पैमाइश करके समझाइश से अतिक्रमण हटाने की पहल करेंगे।

समझाइश करने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार बृजेश मीना ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक कल्टीवेटर सहित ट्रैक्टर तथा 15 से 20 जेसीबी आदि संसाधन उपलब्ध करने के लिए पंचायत प्रशासन को पत्र लिखा गया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/revenue-department-will-remove-encroachment-from-the-pasture-land-of-arpura-village-on-22-131054773.html

No comments:

Post a Comment