ग्राम पंचायत ईनायती के गांव गुलाबपुरा के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सरपंच रामचरण मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी भारद्वाज से मिला तथा भरतून के एक दर्जन दबंगों द्वारा खातेदारी जमीन की आड़ में ईनायती के चारागाह व वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा काश्त करने का ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम ने एक सप्ताह में सीमाज्ञान कराकर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया गया।
पूर्व सरपंच रामजीलाल, हाकिम आदि ने बताया कि खसरा नं. 1872/940 भूमि ग्राम भरतून में स्थित है। जो बृजबाई, राजो बाई, साबूती मीणा निवासी भूत्यापुरा (ईनायती) की खातेदारी भूमि है। ग्राम भरतून में स्थित खसरा नं. 142 पर दयाराम बैरवा, ईनायती में स्थित खसरा नं. 22 व 23 जगदीश, रामधन, रामस्वरूप, विजयराज की खातेदारी भूमि है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/sapotara/news/khatedari-land-in-bharatoon-dabangs-occupied-inayatis-pasture-and-forest-land-130307932.html
No comments:
Post a Comment