Wednesday, 28 September 2022

सरकारी जमीनों पर अतिक्रमणों को लेकर कलेक्टर सख्त: अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, बोले- अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं


डूंगरपुर में कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार सरकारी और चारागाह जमीन पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमियों के खिलाफ सख्त नजर आए। कलेक्टर ने सभी राज्य अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला परिषद सभागार में कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। एडीएम हेमेंद्र नागर समेत सभी एसडीएम व तहसीलदार मौजूद रहे। कलेक्टर ने सबसे पहले राजस्व से जुड़े केस और उनकी प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. यादव ने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में चारागाह व सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति की रिपोर्ट की जानकारी ली और पेंडिंग केस को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को गैर खातेदारी से खातेदारी के लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के लिए कहा। कलेक्टर डॉ. यादव ने उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के भी निर्देश दिए।

महात्मा गांधी जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने महात्मा गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रम करवाने के निर्देश भी दिए है। 2 अक्टूबर को पंचायतों में चिरंजीवी ग्राम वार्ड सभा करवाने के निर्देश दिए। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व चिरंजीवी सड़क दुर्घटना योजना की जानकारी आमजन को देने के लिए निर्देश दिए हैं। 3 अक्टूबर को महात्मा गांधी सामाजिक चेतना विषय पर संगोष्ठी, 4 अक्टूबर को स्कूलों में गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को गांधी के सपनों का भारत चित्रकला प्रतियोगिता, 7 अक्टूबर को उपखंड स्तर पर मैराथन दौड़ करवाने के भी निर्देश दिए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/news/instructions-given-for-action-against-trespassers-said-encroachment-is-not-tolerated-under-any-circumstances-130370168.html

No comments:

Post a Comment