ग्राम पंचायत लाठी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोचर भूमि व ग्राम पंचायत भादरिया के लोहटा गांव के पास स्थित खसरा नंबर 34 में गोचर भूमि पर इन दिनों अतिक्रमियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। जिससे मवेशियों को चारा नहीं मिल पा रहा है। मवेशी चारे के लिए सड़कों पर भटक रही है। ऐसे में वाहनों की चपेट में आने से काल का ग्रास बन रहे हैं। स्थानीय प्रशासन कि मिलीभगत के चलते अतिक्रमियों द्वारा रातों-रात गोचर व आबादी भूमि पत्थर पट्टियां डालकर तारबंदी कर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। बावजूद इसके दोनों ग्राम पंचायतों की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पशुओं के लिए गोचर भूमि अर्थात चरागाह भूमि आरक्षित कर रखी है। चरागाह व आबादी भूमि की रक्षा व देखभाल करने का जिम्मा ग्राम पंचायत का होता है। दोनों ग्राम पंचायतों द्वारा ध्यान नहीं देने से ग्राम पंचायत लाठी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोचर व आबादी भूमि तथा ग्राम पंचायत भादरिया अंतर्गत लोहटा गांव के पास स्थित खसरा नंबर 34 में चरागाह व आबादी भूमि पर अतिक्रमण हो गया है। पंचायत प्रशासन व राजस्व विभाग अतिक्रमण करने वालों पर किसी भी प्रकार कि ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते अतिक्रमियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अतिक्रमियों ने चरागाह भूमि पर स्वामित्व कर लिया है। यहां तक की चारदीवारी, कांटेदार बाड़ व आवास तक बना लिए हैं। चरागाह भूमि पर अतिक्रमण होने से गांवों व ढाणियों में मवेशियों के लिए चरने की जगह नहीं बची है। जिसके कारण मवेशी भटक रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर थे। वहीं मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। जल्द ही ग्राम पंचायत में किए गए अतिक्रमणों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-सुरेंद्रसिंह चंपावत, ग्राम विकास अधिकारी, लाठी
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaisalmer/news/encroachers-are-encroaching-upon-vacant-government-lands-by-pouring-stones-and-construction-materials-130284462.html
No comments:
Post a Comment