खोहरी ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का खामियाजा गौवंश को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। यहां बुधवार रात को सड़क पर बैठी 5 गायों को ट्रोले ने कुचल दिया। इस हादसे में 4 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गाय गंभीर घायल हो गई। जिसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
खोहरी ग्राम पंचायत में लगभग 233.11 बीघा चारागाह भूमि पर भू-माफिया ने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे इस क्षेत्र के गोधन का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। और वह मजबूरी में सड़क पर बैठने को विवश है। सड़कों पर गायों की मौजूदगी से वे दुर्घटना का शिकार हो रही हैं और असमय ही मौत का शिकार हो रही हैं। इसकी बानगी बुधवार को देखने को मिली।
जब चारागाह भूमि के अभाव में सड़क पर बैठी 5 गायों को ट्रोले ने कुचल दिया। जिससे 4 गायों की मौत हो गई। जबकि एक गाय गंभीर घायल है। खोहरी कैला देवी ग्राम पंचायत हल्का पटवारी के अनुसार 233. 11 बीघा चरागाह भूमि है। जो पशुओं को खुले में चरने व बैठने के लिए निर्धारित है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/kailadevi/news/in-khohari-the-cows-sitting-on-the-road-were-crushed-by-the-troll-4-cows-died-130379184.html
No comments:
Post a Comment