ग्राम पंचायत खेड़ी के ग्रामीणों ने गांव में चारागाह भूमि पर अवैध क्रेशर मशीन व अवैध खनन कार्य को बंद कराने की मांग करते हुए कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है। उप सरपंच नरहरि मीणा,ओमप्रकाश मीणा, रिंकू मिरेड़ा, गिर्राज मीणा, प्रहलाद मीणा व श्याम आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ी मे 2007 से गांव की चारागाह भूमि पर खनन नंबर 2796 अवैध क्रेशर मशीन लगी हुई है। वहीं ब्लास्टिंग से भूमि बंजर हो रही है। जिससे क्षेत्र में सिलिकोसिस बीमारी फैल रहा।
बीमारी के कारण ग्रामीणों की मौत भी हो रही है। उन्होंने बताया कि पहाड़ से कुछ ही दूरी पर योगियों की ढाणी में सैकड़ों घर बसे हुए हैं। उसमें आए दिन ब्लास्टिंग से घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया गया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन देने वाले में नितिन कुमार मीणा, अजय मीणा, नेमीचंद योगी, पूरण योगी, रामजी लाल, उमंग व बच्चू सिंह आदि उपस्थित थे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/demand-to-stop-illegal-crusher-machine-and-mining-work-submitted-a-memorandum-to-the-collector-130147190.html
No comments:
Post a Comment