ग्राम पंचायत खेडी में स्थित पहाड़ में हो रहे अवैध खनन एव गांव की चारागाह भूमि पर अवैध रूप से संचालित क्रेशर को बन्द करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया है। खेड़ी के ग्रामीणों ने आयुक्त को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम पूर्व में कई बार एसड़ीएम, तहसीलदार, कलेक्टर कार्यालय पर समस्त ग्राम वासियों के साथ ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन कर चुके है।
लेकिन अवैध खनन, अवैध ब्लॉटिंग करने वालों सहित क्रेशर संचालकों के विरुद्ध स्थानीय अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है। इससे नाराज खेड़ी गांव के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर गांव के पहाड़ में रहे अवैध खनन, ब्लास्टिंग एवं अवैध रूप से चारागाह भूमि में संचालित क्रेशर को बन्द करवाने की मांग की गई।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/todabhim/news/demand-to-stop-illegal-mining-memorandum-given-130193785.html
No comments:
Post a Comment