First India News- Digital Desk
2022/07/21
झालावाड़: जिले के मनोहरथाना तहसील के ग्राम पंचायत सरेठी के गाव में 800 बीघा चारागाह की भूमि पर गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उक्त भूमि पर कब्जा करके फसल बुआई कर दी है. जिससे गाव के मवेशियों को चारा पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. गांव के लोगों ने चारागाह (pasture) भूमि से दबंगों का कब्जा हटाने के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की गई.
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना तहसील के ग्राम पंचायत सरेठी के गांव वाले चारागाह भूमि से दबंगों का कब्जा हटाने के लिए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. नादेड़ गांव की चारागाह की 800 बीघा जमीन पर गांव के प्रभावशाली धन्नालाल, श्यामलाल, मोहन और गोपाल आदि ने कब्जा करके सोयाबीन की फसल की बुआई कर दी है. उक्त चारागाह जमीन पर जब गांव वाले अपने मवेशी चराने के लिए लेकर जाते है तो ये प्रभावशाली लोग मवेशी चराने नहीं देते है और मारपीट पर अमादा हो जाते हैं. आज चारागाह जमीन से इन्हीं प्रभावशील लोगों का कब्जा हटाने के लिए गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
https://firstindianews.com/news/Jhalawar-News-Villagers-protest-free-pasture-oppressors-1369212635
No comments:
Post a Comment