ग्राम पंचायत बडोड़ा गांव के राजस्व गांव अभयनगर के ग्रामीणों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बासनपीर जूनी की सरहद में रियासत कालीन चारागाह भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि बासनपीर जूनी सरहद पर चारागाह भूमि आसपास के गांव थईयात, रिदवा, भागू का गांव, बडोड़ा गांव, आशायच व जेरात आदि गांवों के पशुओं का आश्रय स्थल है। लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों द्वारा अभयनगर बडोड़ा गांव से लगती चारागाह भूमि पर तारबंदी कर अवैध रुप से कब्जा किया गया है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर तुरंत कब्जे हटाने की मांग की है। साथ ही कब्जे नहीं हटाने की स्थिति में शांति भंग होने की संभावना जताई। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय योगेंद्रसिंह, लालसिंह, घेवरसिंह, सुमेरसिंह, गेनसिंह, कमलसिंह, सवाईसिंह, स्वरुपसिंह, विक्रमसिंह, कंवराजसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaisalmer/pokhran/news/demand-to-remove-illegal-encroachments-on-pasture-130095382.html
No comments:
Post a Comment