Sunday, 31 July 2022

डीएम बोले:मेवाड़ा बांध की नहरों की सफाई रखो, चारागाह विकास के कार्य करो

डूंगरपुर



कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने शनिवार को पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत मेवाड़ा का निरीक्षण करते हुए ग्राम विकास अधिकारी पूरणमल को मेवाड़ा बांध की नहरों की सफाई रखने, चारागाह विकास के कार्य करने के निर्देश दिए हैं। पंचायत में चल रहे नरेगा कार्यों की भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने राजस्व गांव, चारागाह विकास एवं मेवाड़ा बांध की नहराें की सफाई के बारे में जानकारी ली। इस पर ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि नरेगा में एक साईड पर 30 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। एक्टिव श्रमिक 765 है।

उनकी पंचायत क्षेत्र में राजस्व गांव मेवाड़ा, वाट डा एवं कानपुर है। आदर्श तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। सरपंच लक्ष्मण अहारी ने बताया कि नहरों की सफाई कराई गई थी लेकिन बारिश में मिट्टी गिरने से बंद हो गई है।

चारागाह विकास, पेड़ लगाने व वाटिका निर्माण करने के बारे में भी जानकारी दी। ग्राम वासी कमलेश द्विवेदी, सरपंच अहारी व महेश यादव ने रोडवेज बस संचालित कराने की मांग की। कलेक्टर ने रोडवेज बस के रूट की जानकारी कलेक्टर कार्यालय भिजवाने की कहा।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/news/keep-the-canals-of-mewara-dam-clean-do-pasture-development-work-130125831.html

No comments:

Post a Comment