Saturday, 23 July 2022

सीमा ज्ञान: चरागाह जमीन का सीमा ज्ञान, मेड़बंदी का काम शुरू

रानोली ग्राम पंचायत कठमाना के अरनियाकांकड गांव में 400 बीघा चरागाह की जमीन पर प्रभाव शाली लोगों द्वारा कब्जा कर रखा था। जिससे गरीब परिवार के लोगों को जीवन यापन करने में परेशानी उठानी पड़ रही थी। गांव के कुछ लोगों ने गांव के चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी।

जिस पर हाईकोर्ट ने जिला एवं उपखंड प्रशासन को चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। कठमाना सरपंच गणेश चौधरी ने बताया कि पंचायत प्रशासन ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी कर दी है। अब मेड़बंदी का कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर वार्ड पंच लादूराम चौधरी, भंवर पडियार, बेनाम सरकार, नोरत मल जाट, जीतराम जाट, दामोदर जांगिड़, भरत मीणा आदि मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/border-knowledge-of-pasture-land-work-of-fencing-started-130099678.html

No comments:

Post a Comment