Friday, 22 July 2022

करौली में लूलौज की झोंपड़ी की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, एसडीएम को दिया ज्ञापन

चारागाह और सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण कर फसल काश्त करने वाले अतिक्रमियों को बेदखल करने का ज्ञापन दिया गया.

Karauli: ग्राम पंचायत लूलौज की झोंपड़ी (पगपीटा) के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल बुधवार को उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज से मिला। चारागाह और सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण कर फसल काश्त करने वाले अतिक्रमियों को बेदखल करने का ज्ञापन दिया गया। ग्रामीण रूपलाल, भंवरसिंह, बत्तीलाल, रामराज, रामनिवास, कुलदीप, रामसहाय, शिवराज,मीठ्या मीणा आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत लूलौज की झोंपड़ी में सरकारी भूमि खसरा नं. 728,682 व 537 पर अतिक्रमी हरिओम, गिलासी, रामचरण मीणा निवासी सेंगरपुरा, अमरलाल मीणा निवासी पगपीटा और शिवराज मीणा निवासी लूलौज ने जबरन कब्जा कर बाजरे की फसल काश्त कर दी है. चारागाह और सिवायचक भूमि पर फसल काश्त करने के कारण पशुपालकों को मवेशियों को चराने का संकट उत्पन्न हो गया है। 

दूसरी ओर चारागाह भूमि में चरने जाने वाली मवेशियों के चले जाने पर उक्त अतिक्रमणकारियों द्वारा लाठी, डंडों से मारपीट की जाती है। उनके द्वारा कीटनाशक व यूरिया ड़ालने के कारण मवेशियों का जीवन संकट में पड़ गया है।  ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमियों को उलाहना देने पर हथियार लेकर झगड़ा फसाद करने पर आमादा हो जाते है। ग्रामीणों द्वारा जिसकी शिकायत पूर्व में उपखंड प्रशासन को करने के बाबजूद कोई कार्यवाही नही करने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। 

लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों द्वारा आज एक बार फिर उपखंड अधिकारी को समस्या से अवगत कराया है साथ ही सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है जिससे कि ग्रामीणों को अपनी मवेशियों को चराने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी ने उन्हें जल्द ही समस्या समाधान का भरोसा दिया है।  ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह व सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण के कारण उनको मवेशियों चराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अतिक्रमण हटने के बाद ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। 

मूल ऑनलाइन लेख - https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/karauli/encroachment-on-government-land-of-luloj-hut-in-karauli-memorandum-given-to-sdm/1276896

No comments:

Post a Comment