Shantanu Roy 20 July 2022
झालावाड़।
दांगीपुरा क्षेत्र के दो गांवों के लोगों के बीच चारागाह में मवेशी चराने को लेकर विवाद हो गया। इस संबंध में एक गांव के लोगों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस पर एसडीएम छत्रपाल चौधरी, तहसीलदार धनराज मीणा डांगीपुरा थाने पहुंचे और दोनों गांव के लोगों को बुलाकर समझाया. थानाप्रभारी गुमान सिंह ने बताया कि एसडीएम तहसीलदार व पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया था.
इधर चारागाह की जमीन पर मवेशी चराने को लेकर विवाद हो गया, एक गांव के लोग दूसरे गांव के पशुओं को जमीन पर चरने से मना कर रहे थे. इस पर एसडीएम ने कहा कि चारागाह सभी के लिए है। पशुओं के चरने पर रोक नहीं लगाई जा सकती। विवाद बड़ा नहीं था, इसके लिए एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष के चार लोगों को प्रतिबंधित कर दिया गया था।
https://jantaserishta.com/local/rajasthan/dispute-over-grazing-animals-the-matter-reached-the-police-station-1398303
No comments:
Post a Comment