Thursday, 28 July 2022

चरागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा:प्रशासन ने पटवारियों से 15 अगस्त तक मांगी रिपोर्ट

बूंदी



प्रशासन ने चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पटवारियों से 15 अगस्त तक मौका रिपोर्ट मांगी है।

प्रशासन की अनदेखी से ग्राम पंचायतों में चरागाह भूमि पर दबंग लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं। शिकायत पर प्रशासन कुछ कार्रवाई करता है, लेकिन अतिक्रमी फिर कब्जा कर लेते हैं। अब प्रशासन ने इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पटवारियों से 15 अगस्त तक मौका रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद अतिक्रमणों पर कार्रवाई की जाएगी।

नैनवां तहसील क्षेत्र के पटवार मंडल में बंबूली 44.31 हेक्टेयर, रालडी में 13.84 हेक्टेयर, अरण्या में 51.61 हेक्टेयर, लालगंज में 76.07 हेक्टेयर, बामनगांव में 105.01 हेक्टेयर, रजलावता में 107.02 हेक्टेयर, बालापुरा में 33 हेक्टेयर, गंभीरा में 15.41 हेक्टेयर, खामपुरिया, चावंडपुरा में 15.50 हेक्टेयर, नाहरगंज में 42.49 हेक्टेयर चरागाह भूमि है। यह भूमि धीरे-धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही है। इससे गांवों में पशुओं के चारे का संकट खड़ा हो रहा है, लेकिन प्रशासन चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की बजाय अतिक्रमियों को नोटिस देकर या फिर पेनल्टी लगाकर इतिश्री कर लेता है।

वर्ष 2017 में गोचर भूमि मुक्तिदल द्वारा 60 दिन का नैनवां में अनशन करने के बाद में कुछ पंचायतों में अतिक्रमण हटाए थे, लेकिन प्रशासन व ग्राम पंचायतों की बेफिक्री से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण फिर से हो गया है। बंबूली के किसान बन्ना लाल जाट ने बताया कि अगर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए तो पशु आराम से पेट भर सकते हैं। किसान रामकुमार धाकड़ ने बताया कि हजारों बीघा चरागाह भूमि थी उस पर अतिक्रमण कर रखा है अब पशुओं को चराने के लिए हम इधर-उधर भटक रहे हैं। इसलिए प्रशासन को अतिक्रमणों को हटाना चाहिए।

बजरंग दल के जिला संयोजक लकी चोपड़ा ने बताया कि यदि यह जमीन अतिक्रमण मुक्त करा दी जाए तो मवेशियों की चराने की जगह मिल जाएगी, लेकिन समाधान की दिशा में कुछ नहीं किया जा रहा है। सरकार के आंकड़ों में पटवार मंडल वार हजारों बीघा चरागाह भूमि है, लेकिन वर्तमान में वहां पर नाम मात्र की चरागाह भूमि बची है। नैनवां तहसीलदार महेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सभी पटवारियों को धारा 91 के तहत आदेश निकाले हैं। 15 अगस्त तक सभी को रिपोर्ट पेश करनी है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी, जहां पर शिकायत आ रही है वहां पर तुरंत अतिक्रमण हटाने के आदेश दिया है।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/news/administration-sought-report-from-patwaris-by-august-15-130107054.html

No comments:

Post a Comment