Sunday, 24 April 2022

अवैध खनन का गढ़ बनता जा रहा है सागवाड़ा:गांवों में क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ अब एफआईआर की तैयारी

डूंगरपुर

अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग पर बने दबाव के बाद विभाग ने अब एफआईआर की तैयारी कर ली है। हालांकि अभी सिर्फ झाखरी में ही विभाग ने कार्यवाही की है जबकि बड़े स्तर पर कराड़ा में धडल्ले से क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन हो रहा है। सागवाड़ा क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन का गढ़ बनता जा रहा है। जिसमें राजस्व, पुलिस, माइनिंग और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से सारा खेल हो रहा है। झाखरी पंचायत में चारागाह भूमि पर हो रहे अवैध खनन और पकड़ी गई मशीनों को लेकर विभाग एफआईआर करेगा।

खनन विभाग पकड़े गए वाहनों के नंबरों के अाधार पर इनके मालिकों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है।इससे पहले सागवाड़ा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर सभी ने आंखें मूंद रखी थी। खनन विभाग अपने राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए दो दिन की कार्रवाई में मशीनरी जब्त कर 10 लाख तक का जुर्माना वसूल लिया है। इधर, खनन माफिया के पास उपलब्ध दूसरी बड़ी और छोटी मशीनरी से फिर से रात के अंधेरे में सैकड़ों टन क्वाट्र्ज का खनन कर गुजरात बेचना शुरू है।

चारागाह भूमि का मालिक पंचायतीराज विभाग चारागाह जमीन का असली मालिक पंचायतीराज विभाग होता है। जिसमें सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और विकास अधिकारी की जिम्मेदारी होती है। जो अपने क्षेत्र की चारागाह जमीन को खुद-बुर्द करने पर एफआईआर दर्ज कराने का अधिकार रखता है। इधर, पंचायती राज विभाग ने तो अभी तक कोई स्पष्टीकरण कर भी नही मांगा है। जहां एक ओर वैध खनन के लिए ग्राम पंचायत से एनओसी जारी होती है। इससे ग्राम पंचायत को राजस्व लाभ मिलता है। वहीं चारागाह जमीन पर अवैध खनन से लाखों के राजस्व नुकसान झेलना पड़ता है।

रोज 80 से 100 डंपर निकल रहे : पट्टाधारी माइंसों के पास खनन क्षेत्र में इतना पत्थर नहीं है जितना रोज निकल रहा है। इसी लिये चारागाह और अन्य भूमि से खनन कर पत्थर निकाले जा रहे है। इस क्षेत्र से रोजाना 80 से 100 डंपर निकल रहे है। शनिवार को भी माविता के पास क्वार्ट्ज से भरा डंपर पलट गया। जानकारी बताते है कि माइंस धारक के पास जारी हुए क्षेत्र में कोई क्वाट्र्ज का एरिया नहीं बचा है। इसके बावजूद रोज 100 से अधिक डम्पर या ट्रक भरकर क्वाट्र्ज निकल रहा है। इसकी रोज रॉयल्टी, ई-रवन्ना भरी जाती है। वहीं खनन पट्टाधारी क्षेत्र में कोई खनन नहीं हुआ है। 

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/dungarpur/news/now-preparation-of-fir-against-mafia-doing-illegal-mining-of-quartz-stone-in-villages-129708944.html

No comments:

Post a Comment