Thursday 14 April 2022

केंद्र सरकार की नीतियों पर साधा निशाना:बंजर व चारागाह भूमि में से कोई एक इंच भी कम नहीं कर सकता, होगी कार्रवाई : चौधरी

नागौर

बंजर व चारागाह भूमि चाहे किसी गांव की हो, उसे कोई एक इंच कम नहीं कर सकता। चाहे फिर वो सरपंच हो या फिर वहां का कलेक्टर या फिर राज्य सरकार ही क्यों न हो। अगर जमीन को किसी तरीके से उपयोग में लेता है तो उसे जमीन के बदले जमीन देनी होगी। ये राज्य मंत्री (बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग) संदीप सिंह चौधरी ने नागौर दौरे के दौरान कही।

पिछले सालों में किसान डेढ़ साल तक दिल्ली को घेरे रहे, आंदोलन के तहत 1200 किसान शहीद हो गए। प्रदेश की पिछली वसुंधरा सरकार ने भी गुर्जर भाईयों पर अत्याचार किया था। राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि वे नागौर आने से पहले खरनाल स्थित मंदिर में दर्शन करने गए।

कांग्रेस कार्यालय में चौधरी का किया स्वागत :
राज्य मंत्री (बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग) संदीप सिंह चौधरी के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। चौधरी को माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर महासचिव मोतीलाल चंदेल, ओम प्रकाश सेन पूर्व प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष दिलफराज खान, राधेश्याम सांगवा व हनुमान बांगड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।



https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/no-one-can-reduce-an-inch-from-barren-and-pasture-land-action-will-be-taken-chaudhary-129658029.html

No comments:

Post a Comment