Friday, 8 April 2022

डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने 15 बीघा सरकारी जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

 कोटा । 



कनवास के डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा वन विभाग व चारागाह की 15 बीघा जमीन भू माफिया से अतिक्रमण मुक्त कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश गुर्जर ग्राम कनवास 15 बीघा चारागाह व वन विभाग की भूमि पर पत्थर डालकर अतिक्रमण कर लिया । सुरेश गुर्जर की वन विभाग वह चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत डिप्टी कलेक्टर  राजेश  डागा को मिली तो उन्होंने कार्यवाही की जांच के आदेश दिए। 

जांच में अतिक्रमण करने के बाद सही निकली इस पर उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार कनवास, क्षेत्रिय वन अधिकारी कनवास, थानाधिकारी कनवास व ग्राम पंचायत कनवास को संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया। तथा मौके पर स्वयं उपस्थित होकर  कनवास तहसीलदार श्री आमोद कुमार माथुर,  मुकेश त्यागी थानाधिकारी कनवास,  जगदीश प्रसाद मीना क्षेत्रिय वन अधिकारी कनवास  की संयुक्त टीम की उपस्थिति में ग्राम कनवास की चरागाह एवं वन विभाग की 15 बीघा भूमि से सुरेश गुर्जर का अतिक्रमण हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

https://www.pressnote.in/kota_News_458369.html

No comments:

Post a Comment