Thursday 3 March 2022

ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटा प्रशासन

 बूंदी

Published: March 01, 2022


डाबी . ग्राम पंचायत गोपालपुरा के ग्राम धोरेला की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने आए दस्ते को ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटना पड़ा। सोमवार को ग्राम पंचायत गोपालपुरा के धोरेला की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना था। 40 वर्षों से अधिक समय से कच्चे घरों में परिवार सहित निवास कर रहे मजदूर वर्ग के लोगों को रेवेन्यू एक्ट के तहत बेदखली का नोटिस दिया गया था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों के विरोध के बाद नरमी बरती।


मामला न्यायालय में विचाराधीन होना व ग्राम पंचायत द्वारा भूमि को आबादी विस्तार के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाना पाया गया। मौके पर तहसीलदार मोहनलाल जैन, वृताधिकारी हेमन्त कुमार, डाबी थानाधिकारी महेश कुमार कारवाल, नमाना थानाधिकारी धर्माराम चौधरी, नायब तहसीलदार वीरेंद्र ङ्क्षसह हाड़ा, पंस सहायक अभियंता अ•ाहर खान, पंस सहायक विकास अधिकारी आलोक शर्मा सहित अन्य कर्मचारी पहुंचे।


8 अक्टूबर को प्रशासन गांव के संग अभियान में ग्राम धोरेला के आबादी विस्तार के लिए 38 बीघा भूमि का प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है।
नेवालाल गुर्जर, सरपंच, ग्राम पंचायत गोपालपुरा

मौके पर जेसीबी उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्रवाई स्थगित कर दी गई।
मोहन लाल जैन, तहसीलदार तालेड़ा


https://www.patrika.com/bundi-news/bundi-news-bundi-rajasthan-news-rajesthan-patrika-news-after-the-prot-7372871/

1 comment:

  1. ऐसे मुद्दों में राजनीति की बू आती है क्योंकि हाल ही में चारागाह हो में पट्टे देना न्यायालय ने गलत बताया अब जनता को आगे करके राजनीतिक दल अपनी वोट की राजनीति को मजबूत कर रहे हैं हो सकता है यह मेरी सोच गलत हो लेकिन लगता कुछ ऐसा ही है

    ReplyDelete