करौली
खसरा नंबर 1627 किस्म चारागाह भूमि स्थित ग्राम सैंगरपुरा ग्राम पंचायत सैंगरपुरा तहसील करौली के ग्रामीणों ने आवासीय पट्टे जारी करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ग्रामीण हुकम सिंह, वेदराम, मनीम, राजवीर, महेश, राजेन्द्र, सुगर बाई व नेहा आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत सैंगरपुरा बड़ा गांव है। जहां आसपास कई ढाणियां बसी हुई है जो रॉडोली, छीतरकी झोंपड़ी व गुर्जा के नाम से है। यह ढाणी जो है सैंगरपुरा ग्राम से बनी है। ग्राम रांडौली में आबादी अधिक है।
आबादी भूमि का कुछ भाग नदी के बहाव में चला गया है। ग्रामीण मजबूर होकर चारागाह भूमि खसरा नंबर 1627 के कुछ भाग में बसे हुए हैं। किसी ने पाटौर व झोंपड़ी बना रखी है। ग्रामीणों को निवास की भूमि आवासीय किस्म आबादी उपलब्ध नहीं है। वहीं उस भूमि पर वर्षों से पशु चराव नहीं करते हैं। चराव को अन्य चारागाह भूमि उपलब्ध है। खसरा नंबर 1627 आबादी से सटा हुआ है।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/karauli/news/sampa-memorandum-for-issue-of-residential-lease-on-pasture-land-129386693.html
No comments:
Post a Comment