टोंक
अतिक्रमण दी रखी जमीन पर कटी पड़
दूनी तहसील मुख्यालय से गांधीग्राम रोड के पास एक हजार चरागाह जमीन से गुरूवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुलिस जाप्ता नहीं मिलने से टल गई है। ऐसे में एक दिन और अतिक्रमियों को अपनी फसल को सिमटने के लिए मिल जाएगा। अब शुक्रवार से इस जमीन से अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई की जाएगी।
हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को दिए आदेश
जानकारी के अनुसार दूनी कस्बे से गांधी ग्राम रोड के पास गौशाला है। इसमें सैकड़ों गाय सहित अन्य मवेशी है। इस गौशाला के आसपास की सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर लोगों ने फसल उगा कर अतिक्रमण कर रखा है। इस जमीन को गौशाला से जुड़े लोगों ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कुछ महीने पहले हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।
कलेक्टर ने तहसील प्रशासन को दिए थे निर्देश
लेकिन लंबे समय से अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इससे गौ-सेवकों को गोवंश के चारे आदि के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। इस बीच गत दिनों कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने तहसील प्रशासन ही ये अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इस पर तहसील प्रशासन ने 27 व 28 जनवरी को अतिक्रमण हटाना तय किया था।
46 अतिक्रमियों की लिस्ट तैयार
इसके लिए तहसील प्रशासन ने 46 अतिक्रमियों की लिस्ट भी तैयार कर अतिक्रमण हटाने के लिए 100 पुलिसकर्मियों का जाप्ता और दूनी पंचायत से 10 JCB मांगी थी। तहसील प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। लेकिन गुरूवार को पुलिस जाप्ता नहीं मिलने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं सकी।
गोसेवकों ने जताई नाराजगी
तहसीलदार नीलमराज ने बताया कि गुरूवार को पुलिस जाप्ता नहीं मिलने से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। अब पुलिस प्रशासन से शुक्रवार से 2 दिन पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराने को कहा है। उधर अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई की अवधि बढ़ती जाने से गौशाला से जुड़े गोसेवकों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि इससे अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/tonk/news/today-on-the-order-of-the-high-court-encroachment-was-to-be-removed-from-the-pasture-land-from-one-thousand-bighas-129342142.html
No comments:
Post a Comment