Wednesday, 8 December 2021

चरागाह भूमि पर खड़ी फसल को कराया नष्ट

 पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हुई अतिक्रमण हटाने की र्कारवाई

दौसा

Published: December 08, 2021


दौसा/लालसोट. रामगढ़ पचवारा क्षेत्र के सिसोदिया गांव मेें चरागाह भूमि पर कई वर्षो से काबिज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के दौरान चराागाह भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट किया गया।

एसडीएम मिथलेश मीना ने बताया कि सिसोदिया गांव मेें चालीस बीघा चरागाह भूमि पर कई वर्षो से अतिक्रमण काबिज थे। इस पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान जेसीबी व ट्रैक्टरों से चरागाह भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट किया और अतिक्रमियों द्वारा की गई तारबंदी व पिलरों को उखाड़ा गया। तहसीलदार सुधारानी मीना, एसएचओ सुभाष शर्मा, गिरदावार रामहेत मीना, हल्का पटवारी नवीन शर्मा समेत कई थानों का जाप्ता भी मौजूद रहा।


लालसोट के सिसोदिया गांव में चरागाह भूमि से फसल को नष्ट करती जेसीबी व मौजूद पुलिस जाप्ता।


No comments:

Post a Comment