Thursday, 7 November 2019

राजकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत के लिए पब्लिक लैण्ड प्रोटेक्शन सेल का गठन

 07 November 2019

जयपुर, 7 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने जिला स्तर पर ‘पब्लिक लैण्ड प्रोटेक्शन सेल (पीएलपीसी)’ का गठन कर प्रभारी अधिकारी राजस्व एवं वरिष्ठ सहायक राजस्व शाखा श्री मनीष सोगरवाल को सदस्य नियुक्त किया है।

श्री यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस सेल का गठन किया गया है। इस सेल में कोई भी व्यक्ति या प्रतिनिधि राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में शिकायत कर सकेगा। इन शिकायतों में वर्णित तथ्यों की जांच सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एव नायब तहसीलदार से करवाई जाएगी। मामला साबित होने पर अतिक्रमण एवं अतिक्रमी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी साथ ही शिकायतकर्ता को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। यह सेल जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एवं उन्हीं के निर्देशन में काम करेगा।

https://www.aapkiawaz.in/news/aap-ki-awaz-news-live-news-latest-news-jaipur-collector-jagroop-singh-yadav-news-jaipur-public-land-protection-cell-jaipur-collectrate-news/833

No comments:

Post a Comment