सवाई माधोपुर
सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में पिछले एक साल से कई जगह अवैध खनन किया जा रहा है। तालाब और चरागाह भूमि पर नियमों के विपरीत खुदाई इतनी कर दी कि जमीन से पानी भी निकल आया है। ऐसे में जगह-जगह बने गहरी खाई से दुर्घटना का अंदेशा है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में भी ठेकेदार ने कई जगहों पर अवैध रूप से चारागाह व सरकारी भूमि पर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। बिलोपा गांव के ग्रामीणों की शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने बिलोपा में अवैध खुदाई के मामले में एक एलएनटी मशीन जब्त की है। तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि तालाब में 2 मीटर अधिक गहराई की खुदाई किए जाने के बाद एलएनटी मशीन को जब्त किया गया है। ठेकेदार को भी खुदाई नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया है। इस दौरान उनके साथ मौके पर पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/sawai-madhopur/news/revenue-department-team-confiscated-lnt-machine-the-contractor-was-banned-129427554.html
No comments:
Post a Comment