Friday, 21 February 2025

प्रशासन ने चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण:65 बीघा सरकारी जमीन पर उगाई गई फसल को किया नष्ट

 
                                प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

धौलपुर में प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मनियां तहसील की ग्राम पंचायत बीलपुर के कृपापुरा गांव में एसडीएम साधना शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने 65 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।

तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराने का विशेष अभियान चल रहा है। भू-माफियाओं ने चारागाह जमीन पर कब्जा कर सरसों, गेहूं और आलू की फसल लगा रखी थी।

प्रशासन को इसकी शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने जमीन की पहचान की। टीम ने ट्रैक्टर और हल चलाकर अवैध फसल को नष्ट कर दिया। अब इस जमीन की निगरानी स्थानीय पंचायत और हल्का पटवारी को सौंपी गई है।

तहसीलदार तिवारी ने बताया कि पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन किसी ने भी जमीन खाली नहीं की। कार्रवाई के दौरान गिरदावर नितेश शर्मा, पटवारी शबनम खान और पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन का यह अतिक्रमण विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/administration-removed-encroachment-from-pasture-land-134515809.html

No comments:

Post a Comment