Thursday, 26 December 2024

बंबूली में चारागाह और सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाया


भास्कर न्यूज | नैनवां

राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस जाब्ता के साथ बंबूली गांव में पहुंची, जहां बंबूली से लालगंज रोड की दोनों साइडों पर चारागाह व सिवायचक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार रामराय मीणा, नायब तहसीलदार रामदेव खरेड़िया, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह, पंचायत सहायक लोकेश नागर, रजलावता कानूनगो जानकीलाल मीणा, पटवारी परमानंद गुर्जर, पटवार मंडल देई, बुद्धिप्रकाश शर्मा पटवार मंडल रजलावता, कैलाशचंद नागर पटवार मंडल कैथूदा, ज्ञानचंद चौधरी पटवार मंडल जजावर, दिलीप गोयल पटवार मंडल बंबूली, थानाधिकारी महेंद्र यादव, एएसआई रमेशकुमार, देवलाल मय जाब्ता आरएसी के जवान शामिल रहे। चारागाह भूमि में खड़ी चने की फसल को जेसीबी से हटाया, जिसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश दिखाकर अतिक्रमण हटाया।

नायब तहसीलदार रामदेव खरेडिया ने बताया कि बंबूूली से लालगंज रोड की दोनों साइडों पर चारागाह व सिवायचक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/nainwa/news/encroachment-removed-from-pasture-and-vacant-land-in-bambuli-134183385.html

No comments:

Post a Comment