This blog is aimed at documenting the initiatives undertaken for the conservation of the pastures by communities across Rajasthan as well as efforts by Government of Rajasthan and Civil Society Organisations across the State. Foundation for Ecological Security works in partnership with the Wasteland and Pasture Land Development Board for conservation of the commons. For views and comments write to rajasthanpastures@gmail.com
Saturday, 30 December 2023
Friday, 29 December 2023
उपखंड वैर के गांव अजरौंदा की चारागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा
ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा को दिया ज्ञापन
Thursday, 28 December 2023
चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग: ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, गांव के ही लोगों पर कब्जा करने का लगाया आरोप
हिंडौन सिटी की एकोरासी के ग्रामीणों ने चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन दिया। इससे पहले ग्रामीण मामले की शिकायत कलेक्टर से भी कर चुके है। प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण काफी नाराज है।
एकोरासी गांव के ललित सोलंकी, बंशीलाल सोलंकी और अनूप ने बताया कि गांव की चारागाह भूमि पशुपालकों के लिए बहुउपयोगी है। बारिश के दिनों में यहां जलभराव और घास उगने से पशु चारे की उपलब्धता होती है। जिससे गरीब पशुपालकों को पशु चारे की खरीद बचत होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने सरकार द्वारा गांव में घोषित किए गए चारागाह भूमि पर अनाधिकृत कब्जा कर रखा है। चरागाह भूमि से हरे पेड़ो की भी कटाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कब्जा करने वालों ने चारागाह भूमि पर बड़ा गड्ढा खोद रखा है। जिसमें पिछले साल 3 बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। ज्ञापन देने के दौरान रत्तीराम, अनूप, मुंशी, राकेश, सुनील सोलंकी, विकास समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Wednesday, 27 December 2023
अजरौदा की चारागाह भूमि पर दबंगों ने किया अतिक्रमण ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन
चारागाह की करीब 161 बीघा भूमि ग्रामीणों के पशु चराने के आती है काम, इसी पर हो रहे अवैध कब्जे
Tuesday, 26 December 2023
अतिक्रमण होने पर अधिकारी एवं पटवारी की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी – ज़िला कलेक्टर
Tonk
टोंक जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने राजस्व से संबंधी विभिन्न बिंदुओं की उपखंडवार समीक्षा की।
टोंक जिला कलेक्टर ने वसूली, एलआर एक्ट, धारा 91 के प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी, पीएलपीसी में दर्ज प्रकरण सहित सिवायचक एवं चारागाह भूमि में किये गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, सहायक कलेक्टर सरिता मल्होत्रा, तहसीलदार रामधन गुर्जर एवं राजस्व कार्यालय से जुड़े सभी कार्मिक मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने गैर खातेदारी से खातेदारी देने योग्य प्रकरणों का निस्तारण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की खातेदारी भूमि में अन्य जातियों के व्यक्तियों द्वारा किये गए कब्जे व राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 183 बी सी में दर्ज मामलों में निर्णय होंने के पश्चात उसकी शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाएं। जिला कलेक्टर ने वसूली के प्रकरणों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पीएलपीसी के जिले में लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण होने पर ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिले में अतिक्रमणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम, उपखंड एवं जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निस्तारित करने की कार्रवाई शीघ्र करे। सीएमओ, मुख्य सचिव, लोकायुक्त, एससी आयोग, मानव अधिकार आयोग, महिला आयोग के प्रकरणों का समाधान 7 दिन में कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि उपखंड अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक से समन्वय बनाकर आगामी तीन दिन में जिले में संचालित वैध एवं अवैध बूचड़खानांे की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, अवैध पाये गए बूचड़खानों को अविलंब हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
https://www.dainikreporters.com/rajasthan/tonk-news/in-case-of-encroachment-responsibility-of-officers-and-patwari-will-be-fixed-and-strict-action-will-be-taken-against-them-district-collector/
चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
झालरापाटन। गिंदौर वासियों ने गुरुवार को कमल तलाई स्थित गिंदौर स्थित चारागाह भूमि खसरा नंबर 512/779 पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
18 बीघा चारागाह पर कब्जा और अवैध खेती, कार्रवाई में टालमटोल कर रहे अफसर, पंचायत
माजरीकलां
गंडाला उप तहसील की बूढवाल ग्राम पंचायत का मामला, पहले खुदवाई थी खाई |
ग्राम पंचायत बूढवाल के अधीन गांव भूपखेड़ा राजस्व सीमा में बूढवाल, भूपखेड़ा, डवानी और बसई गांवों की राजस्व सीमा के बीच 18 बीघा की चारागाह भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस पर खेती की जा रही है। उपखंड अधिकारी इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दे चुके हैं। जिसकी पालना में सितंबर 2020 में संयुक्त टीम ने जेसीबी से खाई खोदकर निशानदेही भी कर दी थी। इसके बाद फिर से कब्जे होने शुरू हो गए। दो साल पहले 5 जून 2021 को ग्राम पंचायत सदस्य के परिवार ने ट्रैक्टर से जुताई कर डाली।
ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन पटवारी ने आरोपी काश्तकारों को पाबंद किया। उसके बाद ग्राम पंचायत मनरेगा और वित्त आयोग के बजट से विकास कार्य भी करा दिए। अब फिर से अतिक्रमी कब्जे करके खेती कर रहे हैं। ठोस कार्रवाई नहीं होने से सरसों और गेहूं की फसल उगा ली है। खाई खुदवाने पर खर्च लाखों का बजट व्यर्थ चला गया। पंचायत समिति अफसर और ग्राम पंचायत एक दूसरे पर जिम्मा डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर मवेशियों के लिए भूमि सुरक्षित कमाने की मांग की है।
मामले में विकास अधिकारी कमल मामला संज्ञान में बताते हुए सरपंच से बात करने की कह रहे हैं। सरपंच कुलदीप यादव का कहना है की अतिक्रमियों को नोटिस देकर जमीन को खाली कराएंगे। हल्का पटवारी राजाराम का कहना है कि पिछले माह चार्ज लिया है। मामले की जानकारी नहीं है। ^चारागाह भूमि का ध्यान रखना पटवारी का काम है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे। -डीपी तिवाड़ी, नायब तहसीलदार गंडाला
Sunday, 24 December 2023
चरागाह से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीण पंचायत को उपलब्ध करवाएंगे संसाधन
रानोली
ग्राम पंचायत कठमाणा के अरनिया कांकड़ गांव के 400 बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत राजस्व विभाग सीमाज्ञान कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा। मगर ग्राम पंचायत के पास अतिक्रमण हटाने के लिए संसाधन नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने धनराशि एकत्र कर पंचायत को संसाधन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। ताकि चरागाह से अतिक्रमण हटाया जा सके। संसाधनों की उपलब्धता के लिए करीब 40 हजार रुपए का खर्च का अनुमान है। ग्रामीण उक्त राशि एकत्र भी कर चुके हैं।
ग्राम के भरत मीणा, जीतराम जाट, गंगा गुर्जर, नोरत जाट, पप्पू, राजेश मीणा आदि ने बताया की अरनिया कांकड़ में करीब 400 बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर फसलों की बुवाई कर रखी है। अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कार्ट ने राजस्व विभाग को चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिए हैं। इस संबंध में पीपलू उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने से अतिक्रमण हटाने में देरी हुई है। जल्दी ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/ranoli/news/will-provide-resources-to-rural-panchayat-to-remove-encroachment-from-pastureland-132328913.html
चारागाह विकास समितियों की भूमिका की दी जानकारी
बकानी
पंचायत समिति में राजस्थान सरकार के बायोफ्यूल प्राधिकरण (बंजर भूमि बोर्ड), फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी व आईटीसी (मिशन सुनहरा कल) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय इवेंट एंड लर्निंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त विकास अधिकारी नरवर सिंह के उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने त्रिस्तरीय बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समितियां की भूमिका एवं चारागाह समिति जो राजस्व गांव पर बनी की भूमिका के बारे में बताया।
एफईएस रीजनल कोऑर्डिनेटर कोटा कैलाश शर्मा ने संयुक्त क्षमता वर्धन कार्यक्रम और पीएलपीसी के बारे में जानकारी दी। जिला प्रशिक्षण समन्वयक झालावाड़ अनिल जैन ने भी उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम में सरपंच, सचिव, चारागाह विकास समिति के अध्यक्षों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस कार्यक्रम के अंत में हिम्मतराम कुम्हार जिला प्रशिक्षण समन्वयक एफईएस ने उपस्थित सदस्यों से अगले माह होने वाले शामलात उत्सव की रणनीति पर चर्चा कर जिम्मेदारियां सौंपी।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/bakani/news/information-given-about-the-role-of-pasture-development-committees-132330173.html
चारागाह से मंदिर की चारदीवारी हटाने का नोटिस
रायपुर
बागोलिया पंचायत के लक्ष्मीपुरा, सुरास खेड़ा में चारागाह पर लक्ष्मीपुरा में हनुमान मंदिर की चारदीवारी हटाने को लेकर नायब तहसीलदार ने कुमावत समाज को नोटिस जारी किया। इससे ग्रामीणों में रोष है।
24 अक्टूबर 2023 को आबादी भूमि के पास चरागाह में कुमावत समाज के लोगों ने हनुमान मंदिर का निर्माण कराया। प्राण-प्रतिष्ठा में हवन यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें कुमावत समाज के पंच पटेल, तत्कालीन विधायक, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य आए थे।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/notice-to-remove-the-boundary-wall-of-the-temple-from-the-pastureland-132328257.html
Saturday, 23 December 2023
18 बीघा चारागाह पर कब्जा और अवैध खेती, कार्रवाई में टालमटोल कर रहे अफसर, पंचायत
Thursday, 21 December 2023
टोंक: कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने की जनसुनवाई, सुनी लोगों की समस्याएं
पुरुषोत्तम जोशी Thu, 21 Dec 2023
Tonk News: कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई. जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय एवं वीडियों कॉन्फ्रेंस से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाना संभव नहीं है, उसका परिवादी को लिखित में जवाब दें. जिला कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक, चारागाह एवं सिवायचक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के अतिक्रमणों से विवाद पैदा होते है इसलिए इन अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए. साथ ही, अतिक्रमियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें.
कलेक्टर ने परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना. राजस्व विभाग के संबंधित प्रकरणों में तहसील उनियारा के ग्राम बनेठा से आए ग्रामीणों ने बनेठा कस्बे में गोपाल जी के मंदिर के पास रास्ते को अतिक्रमण कर सकड़ा करने से आमजन को परेशानी को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया.
जिला कलेक्टर ने उनियारा के उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा को 7 दिन में जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इसी तरह तहसील निवाई की ग्राम पंचायत ढाणी जुगलपुरा के ग्रामवासियों ने खंडदेवत रोड़ पर मंदिर की आड़ में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर पक्की चारदीवारी एवं निर्माण को हटाने की गुहार लगाई. जिला कलेक्टर ने निवाई के उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह को प्रकरण में अतिक्रमियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया.
टोंक निवासी सुरेंद्र रैगर ने वार्ड नंबर 58 रैगरों का मोहल्ला छावनी में भगवान दास रैगर के मकान के पास लगे हुए पोलों पर रोड़ लाईट नहीं जलने से वार्डवासियों को हो रही परेशानी के बारे में बताया. इसी तरह अशोक विहार कॉलोनी निवासी रमा देवी ने सीसी रोड़ बनवाने एवं स्ट्रीट लाईट लगवाने की गुहार लगाई. मिश्रा कॉलोनी निवासियों ने खसरा नंबर 5698 गैर मुमकीन पाल पर वन विभाग की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने का प्रार्थना पत्र दिया. जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त, सहायक वन संरक्षक एवं पुलिस विभाग को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए.
जनसुनवाई में आरयूआईडीपी से संबंधित आये प्रकरणों को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अभियंताओं को शहरवासियों को हो रही परेशानी का स्थायी समाधान करने के लिए निर्देशित किया. विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं द्वारा विगत कुछ माह से विद्युत बिल अधिक आने की शिकायतें भी दर्ज कराई गई है. जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर विद्युत मीटर की जांच कर शिकायतों का निस्तारण करने पर जोर दिया.
जनसुनवाई में आए कुल 58 प्रकरणों में छात्रवृत्ति दिलाने, पेंशन, आवासीय पट्टे दिलवाने, सुचारू पेयजल सप्लाई, सड़क निर्माण, साफ-सफाई, बीमा एवं प्रावधायी विभाग से बकाया राशि दिलाने, पीएम फसल बीमा योजना की क्लेम राशि का भुगतान कराने, पीएम आवास योजना की किश्त नहीं आने के संबंध में आये परिवादों को जिला कलेक्टर ने धैर्यपूर्वक सुनकर जनसुनवाई में मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए.
जनसुनवाई में एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य, एएसपी आदर्श चौधरी, सहायक कलेक्टर सरिता मल्होत्रा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, सीडीईओ पन्नालाल बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर दिए निर्देश
जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के समुचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पोर्टल की मॉनिटरिंग स्वयं करें और दिए गए लक्ष्य को निर्धारित करते हुए सभी योजनाओं में पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए गंभीरता से कार्य करें.
उन्होंने संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम सभाओं का आयोजन करने, सभी योजनाओं में वंचित पात्र लोगों का पंजीयन करने, संकल्प पत्र भरने, क्विज में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने और संकल्प यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप वंचित पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने यात्रा में विद्यार्थियों एवं महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक पंचायत स्तर पर कार्यक्रम को नवाचारों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के सुनिश्चितकरण पर बल देते हुए सफलता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए.
https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/tonk/tonk-news-collector-dr-omprakash-bairwa-held-public-hearing-listened-to-people-problems/2022372/amp
Wednesday, 20 December 2023
हाईकोर्ट का जेडीए को नोटिस, चारागाह के लिए वैकल्पिक भूमि का प्रस्ताव पेश करें
जोधपुर
जोधपुर | राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर विकास प्राधिकरण को मेडिकल विश्वविद्यालय को दी जाने वाली चारागाह भूमि के बदले चारागाह प्रयोजन के लिए वैकल्पिक भूमि के संबंध में उचित प्रस्ताव अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए हैं। कार्यवाहक सीजे एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस आरपी सोनी की खंडपीठ के समक्ष हनुमान राम जांगिड़ व अन्य की ओर से अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित ने याचिका पेश की।
याचिका में कोर्ट को बताया कि संपूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को मेडिकल विश्वविद्यालय की स्थापना एवं चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए ग्राम बोरावास के खसरा नम्बर 1, 2 व 3 में 100 बीघा भूमि नि:शुल्क आवंटन की जा रही है जिसके लिए जेडीए ने पत्र भी जारी कर दिया। अधिवक्ता राजपुरोहित ने कहा कि जेडीए ने जो भूमि मेडिकल विश्वविद्यालय के लिए जो 100 बीघा भूमि आवंटित की है वो गोचर की है। नियमानुसार गोचर भूमि के बदले वैकल्पिक भूमि देनी पड़ती है लेकिन गोचर के बदले भूमि नहीं दी। कोर्ट ने जेडीए को नोटिस जारी करते हुए कहा कि चारागाह के लिए वैकल्पिक भूमि को लेकर प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए हैं।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/high-courts-notice-to-jda-submit-proposal-for-alternative-land-for-pasture-132314065.html
Friday, 15 December 2023
आसींद में अतिक्रमण हटाने की मांग:चारागाह भूमि का सीमांकन कराने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रदर्शन की दी चेतावनी
आसीन्द
आसींद उपखंड क्षेत्र की करदालिया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय आसींद पर एकत्रित होकर सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरलाल गुर्जर के साथ एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि करजालिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत राजस्व गांव कोरनास की चरागाह भूमि पर पड़ोस के गांव के लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे हमारे मवेशियों के चरने के लिए कोई जगह नहीं बच पाई है, मवेशियों द्वारा लोगों की फसलों को नष्ट किया जा रहा है। जिससे आए दिन गांव में लड़ाई झगड़ों का कारण बन रहा है।
गांव वालों ने मांग की है कि कोरनास की चरागाह भूमि का सीमाज्ञान करवा कर उक्त अतिकर्मियों से चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। वहीं ग्रामीणों ने सात दिवस का अल्टीमेटम देते हुए बताया कि यदि सात दिवस के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर ज्ञापन दिया जाएगा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
साथ ही बताया कि गांव फुटिया चौराहे के किनारे चार-पांच लोगों के द्वारा गांव की आबादी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर तारबंदी करवा दी है। वहीं तुलछा का खेड़ा के समस्त भील समाज की भूमि पर भी कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से पत्थर डाल रखे हैं। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। कई बार ग्राम पंचायत के द्वारा अतिक्रमियों को समझाने पर भी उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि दोनों जगह पर तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाया जाए।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/asind/news/demand-to-remove-encroachment-in-asind-132291704.html
Thursday, 14 December 2023
सरकारी भवन, चरागाह से अतिक्रमण हटाने की मांग
बारां
बारां| फतेहपुर के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर चरागाह और सरकारी भवनों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।
ज्ञापन में धनराज सोन, राधाकिशन, रमेशचंद्र लोकेश, राधेश्याम, धर्मेंद्र आदि ने बताया कि फतेहपुर में सैकड़ों बीघा चरागाह, पटवार घर, मवेशी अस्पताल, स्कूल आदि सरकारी भवनों पर कब्जा है। चरागाह पर अतिक्रमियों के काबिज होने से मवेशी भटक रहे हैं।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/baran/news/demand-to-remove-encroachment-from-government-building-and-pastureland-132287310.html
Wednesday, 13 December 2023
चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
जहाजपुर
जहाजपुर| जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के गुड्डा ग्राम पंचायत के गांव दानपुरा के ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग के लिए जहाजपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चरागाह भूमि पर आसपास के गांवों के कुछ लोगों ने चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने की कहने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को इस बारे में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान दशरथ सिंह राजपूत, संपत लाल रैगर, सायर सिंह राजपूत, रंगलाल रैगर, बीरम लाल रैगर, रििद्धकरण सिंह, छीतर बलाई, रामकरण खाती, ओम प्रकाश, सावंत सिंह, महावीर सिंह, गिरधर सिंह आदि मौजूद रहे।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/jahazpur/news/villagers-submitted-a-memorandum-demanding-to-free-the-pasture-land-from-encroachment-132282613.html
Tuesday, 5 December 2023
Beawar News : ब्यावर में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, नहीं हो रही कार्रवाई
Beawar News : ब्यावर के राजस्व गांव गणेशपुरा में गावं के ही कुछ लोगों द्वारा गणेशपुरा मुख्य मार्ग से प्रधान जी की गली की नुक्कड पर चरागाह की भूमि पर अवैध रूप से गड्ढा बनाकर चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है.
Written By Zee Rajasthan Web Team|Dec 05, 2023
Beawar : ब्यावर के राजस्व गांव गणेशपुरा में गावं के ही कुछ लोगों द्वारा गणेशपुरा मुख्य मार्ग से प्रधान जी की गली की नुक्कड पर चरागाह की भूमि पर अवैध रूप से गड्ढा बनाकर चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है. ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमी से कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए अनुरोध किया लेकिन स्थिति आज तक जस की तस बनी हुई है. जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में अतिक्रमी के खिलाफ रोष व्याप्त है.
सोमवार को गणेशपुरा के क्षेत्रवासी चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहा पर उन्होने अतिक्रमी के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर रोहिताशव सिंह तोमर को एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने बताया कि गणेशपुरा की चरागाह भूमि खसरा संख्या 212 पर गांव के ही किशन सिंह पुत्र सुखा सिंह ने अतिक्रमण कर रखा है.
गड्ढा खोदकर किया रास्ता बंद
ज्ञापन में बताया गया कि वह सडक गांव के अंदर जाने की मुख्य सड़क है, जहां से तीन से चार कॉलोनियों मे जाने का भी रास्ता निकलता है. साथ ही गांव वासियों के खेत खलियांन तथा कुए है जिनसे खेतों मे सिचाइ की जाती है. ज्ञापन में बताया कि इसी सड़क पर चरागाह की भूमि है जिस पर होकर ही गांव के अंदर जाने का मुख्य मार्ग है. इसी मार्ग पर किशन सिंह ने मशीन से गड्ढा खोदकर रास्ते को बंद कर दिया है जिसके कारण गांव के अंदर जाने में ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पडता है.
ग्रामवासियों ने कलेक्टर तोमर से रास्ते का अतिक्रमण जल्द से जल्द हटवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने की मांग की है. ज्ञापन देने के दौरान गोपाल सिंह बीरम सिंह, सन्नी, जगदीश सिंह, प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, नाथू सिंह, मदन सिंह, प्रभू सिंह, चमन सिंह, इंदिरा देवी तथा सुशीला सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे.
Reporter- Dilip Chouhan
https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/ajmer/demand-to-remove-encroachment-from-pasture-land-in-beawar-action-not-being-taken-even-after-complaints/1996271
Monday, 4 December 2023
बांसेली में चरागाह भूमि पर कब्जा करने की कोशिश
एसडीओ को ज्ञापन सौंपते सरपंच व ग्रामीण।
भूमि पर अतिक्रमण होने की स्थिति में गांव के श्रमिकों को रोजगार के लिए काम भी नहीं मिल सकेगा। एसडीओं ने सरपंच को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में मिट्ठूलाल सैनी व ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/pushkar/news/attempt-to-capture-pasture-land-in-banseli-132243936.html
Saturday, 2 December 2023
चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया
बकानी। शारदाछात्रावास विद्युत विभाग के पीछे स्थित चरागाह जमीन पर लोगों ने कच्चे पक्के निर्माण कर कब्जे कर रखे थे। जिनको ग्राम पंचायत प्रशासन की मदद से मंगलवार को हटवाया गया। इस अवसर पर झालावाड़ बकानी से पुलिस दल बुलाया गया। ग्राम पंचायत ने 2 जेसीबी मशीन 12 ट्रैक्टरों को मंगवाकर कर चारागाह भूमि का अतिक्रमण हटाया। इस अवसर पर तहसीलदार पाटन योगेश अग्रवाल, तहसीलदार ओमप्रकाश दाधीच, विकास अधिकारी राजीव तोमर,सीआई उमेश मेनारिया, ग्राम पंचायत की सरपंच मीनाक्षी कुशवाह सचिव संजय उपाध्याय सहित मौजूद रहे।
Friday, 1 December 2023
चारागाह भूमि में बसी बस्तियां, आबादी में कन्वर्ट की जाए
करीबी गांवों में चारागाह भूमि पर बसी बस्तियां आबादी में कन्वर्ट नहीं होने से ग्रामीणों को जरूरी व मूलभूत सुविधाओं से मोहताज होना पड़ रहा है। इसके साथ ही कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
-
आईटीसी सुनहरा कल, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड, जिला परिषद, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के तत्वावधान में बुधवार को भणियाणा ब्लॉक ...
-
पिछले माह राजस्थान हाईकोर्ट ने मास्टर प्लान की पालना के साथ गोचर भूमि का ब्योरा पेश करने की सख्ती की तो सामने आया कि 18 शहरों की ही ढाई लाख ...
-
कवाई। कस्बे में सोमवार को ग्राम पंचायत ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग व जेसीबी मशीन की सहायता से आम रास्ते व नाले ...