Thursday, 21 September 2023

करीब 400 बीघे जंगल और चारागाह भूमि पर कब्जा, किसानों ने किया विरोध

जयपुर। उपखंड क्षेत्र के घट्टी ग्राम पंचायत के रामनगर व पीपल्दा गांव क्षेत्र में दो सौ बीघा चरागाह भूमि व करीब दो सौ बीघा वन भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कस्बे में स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि वन और चारागाह की जमीन पर कब्जा करने के मामले में प्रशासन को पहले अवगत करवा दिया, लेकिन वन विभाग की ओर से अतिक्रमियों से भूमि को मुक्त नहीं करवाया जा रहा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने दो सरकारी कर्मचारियों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए ग्रामीण बारां मिनी सचिवालय के लिए रवाना हो गए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/nearly-400-bighas-of-forest-and-pasture-land-encroached-upon-farmers-protest-2832388

No comments:

Post a Comment