Wednesday, 27 September 2023

चारागाह-वन विभाग की 450 बीघा जमीन पर दबंगों ने किया अतिक्रमण

नोटिस के बाद भी अतिक्रमी काट रहे है फसल

ग्राम पंचायत नहरौली सिकंदरा में चारागाह और वन विभाग की करीब 450 बीघा जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा गरमाता जा रहा है। शिकायत के बाद हुई राजस्व विभाग की पैमाइश में अतिक्रमण चिह्नित होने के बाद अतिक्रमियों को नोटिस भी दे दिए। लेकिन अतिक्रमी प्रशासन के नोटिसों को ठेंगा दिखाकर फसल काट कर घर ले जा रहे हैं।

अतिक्रमियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। सरपंच भावना गुर्जर, बंटी गुर्जर, लोकेश छाबड़ी आदि ने बताया कि गांव की करीब 450 बीघा चारागाह व फॉरेस्ट के लिए रिजर्व जमीन पर गांव के ही 44 दबंग लोगों ने सालों से अवैध कब्जा कर दबंगों द्वारा खेती की जा रही है। पिछले दिनों इसकी शिकायत जिला कलेक्टर और वन विभाग के डीएफओ से की थी। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कर अतिक्रमण को चिन्हित किया था।

लेकिन उसके बावजूद अभी तक कई दिन गुजर जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया जा चुका है। पैमाइश के बाद कार्रवाई होने के डर से अतिक्रमणकारियों ने उक्त जमीन पर बोई गई फसल को काटना शुरु कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर फसल कट जाएगी तो फिर प्रशासन नीलामी किस चीज की करेगा। इस संबंध में तहसीलदार अमित शर्मा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामील कराये जा चुके हैं। मंगलवार को उक्त जमीन को कब्जे राज में लिया जाएगा। अगर अतिक्रमणकारी फसल को काटेंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/bayana/news/bullies-encroached-on-450-bighas-of-land-of-pasture-forest-department-131895806.html

चरागाह पर बसी आबादी की सूचना मांगी

अजमेर। कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन को सामाजिक सुरक्षा, पेंशन व अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ दें। कलेक्टर ने चारागाह भूमि पर बसी हुई आबादी की सूचना व इस संबंध में कार्यवाही, आम रास्तों का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन, बंद रास्तों को खोलना तथा आम रास्तों से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/asked-for-information-about-the-population-living-on-pastureland-131901068.html

Friday, 22 September 2023

Rajsamand जनसुनवाई में निस्तारित शिकायतें: चारागाह भूमि पर अतिक्रमण

राजस्थान न्यूज़ डेस्क,  राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की शिकायतों को सुनकर हाथों-हाथ अधिकारियों को समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखंड स्तरीय अधिकारी अपने-अपने उपखंडों से वीसी के माध्यम से जुड़े।

जनसुनवाई में नरेगा जॉब कार्ड दिलवाने, जन आधार में करेक्शन पेयजल सप्लाई, डामर रोड निर्माण, स्पीड ब्रेकर बनवाने, आपदा राहत, चारागाह में अवैध निर्माण को रोकने, पालन हार की राशि दिलवाने, रास्ता विवाद, विद्युत कनेक्शन से संबधित प्रकरणों को लेकर आमजन पहुंचे।

भूमि पट्टा और तालाब की पाल टूटने संबंधी शिकायत लेकर एक वृद्धा उपस्थित हुई जिस पर कलक्टर ने हाथों-हाथ उपखंड अधिकारी से फोन पर बात कर नियमानुसार वृद्धा की समस्या का समाधान कर उसे राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने पीएचईडी द्वारा गत वर्ष ग्रीष्म ऋतु में पेयजल सप्लाई के लिए संचालित हुए टैंकर्स के बिलों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बकाया भुगतान शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने जनसुनवाई में सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी समस्याएं जनसुनवाई में प्राप्त हो, उनका समय पर निस्तारण किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

मूल ऑनलाइन लेख - https://samacharnama.com/city/rajsamand/complaints-disposed-of-at-rajsamand-public-hearing/cid12263690.htm

Thursday, 21 September 2023

भणियाणा ब्लॉक से चारागाह विकास समिति के सदस्यों ने जानकारी ली

आईटीसी सुनहरा कल, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड, जिला परिषद, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के तत्वावधान में बुधवार को भणियाणा ब्लॉक की ग्राम पंचायत तेलीवाड़ा, सरदारसिंह की ढाणी, फलसूंड के चारागाह विकास समिति के सदस्यों ने सेवन विकास कार्य खेतोलाई, लाठी, चांधन का भ्रमण कर जानकारी ली। सेवन घास ग्रामोदय सामाजिक संस्था द्वारा 550 बीघा में सेवन घास एवं पौधारोपण का आयोजन किया गया।

संस्था के शैतानसिंह बारहठ ने बताया कि ग्राम पंचायत की सहमति से चारागाह प्लांट विकसित किया जा रहा है। जिसमें लुप्त हो रही सेवन घास को विकसित किया जा रहा है। यह प्लॉट पूरी तरह सुरक्षित है। जिसकी सुरक्षा सभी लोग मिलजुल कर करते हैं। उन्होंने चारागाह के सामरिक व आर्थिक महत्व के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि चारागाह में विविध प्रकार के जीव जंतु एवं पशु पक्षी पाए जाते हैं। यहां की अनेक प्रकार की जड़ी बूटियों को भी चारागाह विकसित करने से वह विकसित हो रही है।

जिससे रोजगार में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग मिलता है। चारागाह विकास समिति के द्वारा चारागाह विकास के बारे में चर्चा की गई। लाठी में सेवन चारागाह में रामावतार शर्मा के साथ चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि जिले में कई जगहों पर ओरण राजस्व रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। उनका सर्वे करके दस्तावेजीकरण काम किया जा रहा है।

लाठी में चारागाह विकास समिति सदस्य जमालदीन ने कहा कि इस चारागाह में विदेशी बबूल नहीं है। चारागाह में 4 हजार पौधों के रोपण का काम भी किया जा रहा है। इस अवसर पर चारागाह विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य, ग्रामोदय सामाजिक संस्था से शैतानसिंह, कृपावीश से रामावतार शर्मा, मघाराम कड़ेला, जिला प्रशिक्षण समन्वयक अशोक कुमार एवं अनवर अली, पूर्व सरपंच भूर्जगढ़ अनिता एवं तेलीवाड़ा के वार्ड पंचों के साथ खींवराज पन्नू उपस्थित थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaisalmer/pokhran/news/members-of-the-pasture-development-committee-from-bhaniyana-block-took-information-131871546.html

वन और चरागाह की करीब 400 बीघा जमीन पर कब्जा, किसानों ने किया प्रदर्शन


किशनगंज। उपखंड क्षेत्र के घट्टी ग्राम पंचायत के रामनगर व पीपल्दा गांव क्षेत्र में दो सौ बीघा चरागाह भूमि व करीब दो सौ बीघा वन भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।

ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कस्बे में स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि वन और चारागाह की जमीन पर कब्जा करने के मामले में प्रशासन को पहले अवगत करवा दिया, लेकिन वन विभाग की ओर से अतिक्रमियों से भूमि को मुक्त नहीं करवाया जा रहा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने दो सरकारी कर्मचारियों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए ग्रामीण बारां मिनी सचिवालय के लिए रवाना हो गए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/nearly-400-bighas-of-forest-and-pasture-land-captured-farmers-protest-131870441.html

करीब 400 बीघे जंगल और चारागाह भूमि पर कब्जा, किसानों ने किया विरोध

जयपुर। उपखंड क्षेत्र के घट्टी ग्राम पंचायत के रामनगर व पीपल्दा गांव क्षेत्र में दो सौ बीघा चरागाह भूमि व करीब दो सौ बीघा वन भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कस्बे में स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि वन और चारागाह की जमीन पर कब्जा करने के मामले में प्रशासन को पहले अवगत करवा दिया, लेकिन वन विभाग की ओर से अतिक्रमियों से भूमि को मुक्त नहीं करवाया जा रहा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने दो सरकारी कर्मचारियों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए ग्रामीण बारां मिनी सचिवालय के लिए रवाना हो गए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/nearly-400-bighas-of-forest-and-pasture-land-encroached-upon-farmers-protest-2832388

करीब 400 बीघे जंगल और चारागाह भूमि पर कब्जा, किसानों ने किया विरोध

जयपुर। उपखंड क्षेत्र के घट्टी ग्राम पंचायत के रामनगर व पीपल्दा गांव क्षेत्र में दो सौ बीघा चरागाह भूमि व करीब दो सौ बीघा वन भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कस्बे में स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि वन और चारागाह की जमीन पर कब्जा करने के मामले में प्रशासन को पहले अवगत करवा दिया, लेकिन वन विभाग की ओर से अतिक्रमियों से भूमि को मुक्त नहीं करवाया जा रहा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने दो सरकारी कर्मचारियों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए ग्रामीण बारां मिनी सचिवालय के लिए रवाना हो गए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/nearly-400-bighas-of-forest-and-pasture-land-encroached-upon-farmers-protest-2832388?infinitescroll=1

Friday, 15 September 2023

उच्च जलाशय एवं पशु चिकित्सा उपकेंद्र के लिए भूमि आवंटित

बारां। कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने आदेश जारी कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मांग एवं एसडीएम छीपाबड़ौद व तहसीलदार की अनुशंषा पर ग्राम कचनारियाकलां में उच्च जलाशय निर्माण के लिए 0.03 हैक्टेयर बरडा भूमि निशुल्क आवंटित की है। इसी प्रकार तहसील अटरू के ग्राम मुसेनमाता में 4.24 हैक्टेयर बेहड भूमि पीएचईडी विभाग को उच्च जलाशय निर्माण, तहसील अटरू के ग्राम शेरगढ़ में 0.10 हैक्टेयर चारागाह भूमि पशु चिकित्सा उपकेन्द्र शेरगढ़ के लिए निशुल्क आवंटित की है। इसी प्रकार पशु चिकित्सा उपकेन्द्र के भवन निर्माण के लिए ग्राम जीरोद में खसरा नम्बर 444 रकबा 5.55 हैक्टेयर में से 0.10 हैक्टेयर चारागाह भूमि का निशुल्क आवंटन किया गया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/baran/news/land-allotted-for-high-reservoir-and-veterinary-sub-centre-131839969.html

Monday, 4 September 2023

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कलेक्टर को समस्याओं से कराया अवगत


जिले के नशे के आदी लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करवाकर नशे की आदत छुड़वाने के लिए निःशुल्क कैम्प लगाने, गोरक्षा कानून बनाकर तुरंत लागू करने, जिले की सभी चारागाह भूमि को कब्जा मुक्त कराने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

कोटा संभाग महामंत्री शंकर सिंह राणा, सभागीय अध्यक्ष सावरिया राणा, संभाग अखाड़ा प्रमुख अजीत ठाकुर बारां विभाग अध्यक्ष चौथमल वैष्णव, राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष दशरथ समेत अन्य पदाधिकारियों की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में बताया कि बरसात की कमी के चलते फसलें बर्बाद हो रही हैं। फसलों के कारण झालावाड़ जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों का कर्जा माफ करने, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती बंद कराने, सरकारी स्तर पर निःशुल्क केन्द्र संचालित कर नशे के आदी युवकों को उचित गोली दवाई देने और काउंसलिंग के जरिए उनका नशा छुड़वाए जाने, प्रदेश में गौमाता की अवैध तस्करी, हत्या आदि पर रोक लगाने के लिए तुरंत गोरक्षा कानून बनाकर उसे लागू करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि जिले में अधिकतर चारागाह भूमि पर किसी ना किसी ने अवैध तरीके से कब्जा कर कोई उसे कृषि कार्य में तो कोई मकान निर्माण में तो कोई किसी कारोबार में उपयोग ले रहा, जिससे मूक पशुओं के चरने की जगह लगभग समाप्त हो गई है। फिर भूख के कारण गोवंश भटकते हुए शहरों की ओर पलायन करता है और फिर वहां पर यातायात समस्या उत्पन्न हो जाती है और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसलिए गोवंश के मुंह का निवाला जिस चारागाह भूमि पर उत्पन्न होता है उसे भूमि को कब्जा मुक्त करवाने की मांग की।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/demand-to-remove-encroachment-from-pasture-land-international-hindu-parishad-and-bajrang-dal-informed-the-collector-about-the-problems-131788323.html

Friday, 1 September 2023

चारागाह भूमि से सड़क बनने का विरोध: बांदीकुई के भोजवाड़ा में ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी


बांदीकुई के भोजवाड़ा गांव में चारागाह जमीन के बीच से होकर सड़क निर्माण करने के मामले में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 37.50 लाख रुपए की लागत से मिसिंग लिंक योजना के तहत झूपडीन मोड से गोठवाल ढाणी होते हुए विजयपुरा ढंड की तलाई तक डेढ किलोमीटर सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ है।

इस सड़क निर्माण को ग्राम पंचायत नयागांव के भोजवाड़ा गांव की चारागाह जमीन के बीच में से होकर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चारागाह जमीन से होकर सडक निर्माण किया तो पशुओं को यहां चराने में परेशानी होगी। ग्रामीणों ने यहां विरोध कर सडक निर्माण को रुकवा दिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर व तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर चारागाह से दूर सडक निर्माण की मांग की। साथ ही ग्रामीण केदार मीणा, सुरेश शर्मा, देवपाल मीणा, सोहनलाल मीणा, विष्णु शर्मा, बाबूलाल शास्त्री सहित अन्य ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर पहुंचकर सड़क निर्माण का विरोध जताया। साथ ही चारागाह पर सड़क बनाने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी।

इस संबंध में सरपंच बेबी महावर का कहना है कि चारागाह भूमि में सड़क निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए हमने कलेक्टर को भी ग्राम पंचायत की ओर से लेटर भेजकर जानकारी दी है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/bandikui/news/opposition-to-construction-of-road-from-pasture-land-131773070.html