दो साल पहले सरकार की घोषणा, लेकिन जमीन के पेंच से आदेश कागजों में दौड़ रहे
डूंगरपुर| जिले में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उपखंड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने की घोषणा 2022 में की गई थी। इनके लिए जमीन आवंटन सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। औद्योगिक क्षेत्रों के लिए चारागाह भूमि आवंटन पर रोक लगी हुई है। इस वजह से डूंगरपुर जिले में चार उपखंड मुख्यालय पर प्रस्तावित नए रीको की फाइल ही अटक गई है। जिले के सीमलवाड़ा व चीखली में चारागाह भूमि की फाइन जयपुर तक पहुंची है, लेकिन अब वहां से आगे नहीं बढ़ पाई है। गलियाकोट में जमीन नहीं मिल पाई है। साबला में भी मामला अटका हुआ है।
बिछीवाड़ा में पिछले 30 साल से जमीन का मुआवजा नहीं दे पाए इसलिए न तो उद्योग पनप रहे और न ही रोजगार के लिए कोई काम हो रहा है। सीमलवाड़ा की भादर ग्राम पंचायत में रीको के लिए 10 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई। यह जमीन चारागाह निकली। इस पर कलेक्टर के जरिए प्रस्ताव बना कर रेवन्यू बोर्ड में भेजा। चीखली की जमीन भी चारागाह निकली। जनहित में चारागाह भूमि रीको को आवंटित नहीं की जा सकती है। रीको को यदि औद्योगिक विकास के लिए जमीन की आवश्यकता हो तो कृषि भूमि को रीको ने सीमलवाड़ा समेत अन्य जगह के लिए रीको एरिया बनाने के लिए प्रस्ताव बना कर जयपुर भेज रखे हैं। पिछले एक साल से चारागाह भूमि में अटकने के बाद से नई जमीन तलाशने पर कोई काम ही नहीं हुआ है। लघु उद्योग भारती के चित्तौड़ प्रांत संयुक्त सचिव पवन जैन का कहना है कि रीको एरिया विकसित करने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा, जनप्रतिनिधि और अधिकारी को रुचि लेनी होगी तो रीको एरिया विकसित होने की संभावना बढ़ जाएगी। जिले के पांच उपखंड कार्यालय में रीको एरिया बनाने के प्लान के तहत मात्र आसपुर उपखंड में ही जमीन मिल पाई है। वहां पर 24 करके हेक्टेयर जमीन को चिन्हित करके बाद अलग अलग साइन के तक 60 से अधिक भूखंड का अलॉटमेंट हो चुका है।
करीब 24 हैक्टेयर में इसकी पूरी प्लानिंग की गई। इसमें 250 स्क्वायर मीटर से लेकर अधिक के प्लाट है। इसमें लॉटरी के जरिये प्लाट निकाले गए। समय पर काम शुरू नहीं होने के कारण यहां पर युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। हालांकि रामा आसपुर को लेकर अब रीको ने प्लाट की रजिस्ट्री कराना भी कर दिया है पर अभी तक कोई रोजगार नहीं खड़ा करा पाएगी वही लोगो अप्रोच रोड को लेकर मांग कर रहे है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/news/pasture-land-was-chosen-for-simalwara-chikhli-industrial-area-government-refused-134227350.html
No comments:
Post a Comment